Saturday, September 20, 2014

गूगल की इस ट्रिक के जरिए रिमोट से चलाएं कंप्यूटर



गूगल ने एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए क्रोम रिमोट डेस्कटॉप ऐप तैयार की है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने कंप्यूटर को रिमोट की तरह मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।क्रोम रिमोट डेस्कटॉप ऐप को एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद गूगल आईडी से लॉगइन हों।

एंड्रॉयड फोन के जरिए डेस्कटॉप को कंट्रोल करने के लिए आप यहां एक पिन मिलेगा जिसको रिमोट एक्सेस सेट करते समय डालना होगा। इसके बाद आप अपने मोबाइल के जर‌िए अपने कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं।क्रोम वेब ब्राउजर ऐप अन्य रिमोट कंट्रोल डेस्कटॉप ऐप से अलग है। अन्य ऐप में आपको इंटरनेट से कनेक्ट होने की जरूरत होती है।

इस ऐप के जरिए आप मैक, विंडोज, क्रोम ओएस और लिनक्स कंप्यूटर को अपने मोबाइल के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं।

अब लाइक करके कमाए पैसे

1



आप लंबे समय से सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, गूगल प्लस और ट्विटर वैगरह का इस्तेमाल कर रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स के बड़ी संख्या से ये सोशल नेटवर्किंग साइट्स पैसे कमाने का काम कर रही हैं।


लेकिन अब एक ऐसी सोशल नेटवर्किंग साइट का आगाज हो चुका है जो अपने यूजर्स को भी पैसे देने का दावा कर रही है।

सोशल नेटवर्क वेबसाइट बबल्यूज (Bubblews) अपने यूजर्स को उनकी भागीदारी के हिसाब से पैसे देगी। बबल्यूज का लक्ष्य है कि वे अपने मुनाफे को अपने यूजर्स के साथ शेयर करेंगे। इस साइट पर कुछ पोस्ट करने या शेयर करने पर विज्ञापन से हुई कमाई का एक हिस्सा यूजर को दिया जाएगा।

इसके को-फाउंडर अरविंद दीक्षित का कहना है कि हम बिजनेस कर रहे हैं, तो हमें इससे पैसे कमाने होंगे, लेकिन हम आपकी सोशल इंटरएक्‍शन के लिए आपको पैसे देंगे।सोशल नेटवर्क वेबसाइट बबल्यूज पर हर यूजर्स को हर लाइक, कमेंट और पोस्ट शेयरिंग के लिए एक सेंट (भारतीय मु्द्रा में करीब 60 पैसे) दिए जाएंगे। 

अपने के अकाउंट में जब 50 डॉलर की राशि हो जाएगी तो आप इसको 'पे-पाल' के जरिए कैश करा सकते हैं।वेबसाइट का नाम बबल्यूज बबल (किसी के विचार का प्रतीक) और न्यूज से मिलकर बनाया गया है। इसका पहला बीटा एडिशन 2012 में लॉन्च किया गया था।

कंपनी ने इसके बाद दोबारा से साइट को लॉन्च करने का फैसला किया है। फाउंडर्स के मुताबिक वेंचर कैपिटल के लिए 30 लाख डॉलर जुटाए और नए डिजाइन वाला प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया।

http://www.bubblews.com/

Secret Agent इस तरह गुमनाम रहकर इंटरनेट करें इस्तेमाल



अगर इंटरनेट की दुनिया में गुमनाम रहकर सैर करना चाहते हैं, तो आपके लिए है एफ-सिक्योर का फ्रीडोम ऐप। ये आपको कंपनी के एफ-सिक्योर क्लाउड के जरिये इंटरनेट से कनेक्ट करता है।

इसके अलावा आप इसमें आई-पी एड्रेस छिपाने का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसमें आप अपनी वर्चुअल लोकेशन को यूके, यूएस, फिनलैंड, जर्मनी और स्वीडन रख सकते हैं


ऐसा करने से उन ऑनलाइन सर्विसेज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आपकी होम कंट्री से बाहर के लिए उपलब्ध नहीं हैं।जब आप इंटरनेट से जुड़ते हैं, उस वक्त आपका डिवाइस यूनिक आइपी एड्रेस इस्तेमाल करता है। लेकिन यह नया ऐप 'फ्रीडम' आपके आइपी को छिपा सकता है और एफ-सिक्योर क्लाउड के तहत सुरक्षित आप अनाम हो गुप्त रूप से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूजर्स के ट्रैफिक या यूजर का नाम, कॉन्‍टेक्ट डिटेल सभी एफ-सिक्योर लॉग नहीं करेगा।

कंपनी का कहना है कि कनेक्शन की सुरक्षा के साथ, कहीं भी जाने पर सरकारी अधिकारी और नियमित यूजर गुप्त रूप से इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं। वाई-फाई इस्तेमाल के समय भी यूजर का ट्रैफिक कोड में रहेगा जिससे कोई भी कम्यूनिकेशन को निकाल नहीं सकता है।

यह ऐप आपको वायरस, नुकसानदायक साइट्स और ट्रैकर्स के बारे में भी जानकारी देता है।

पैन ड्राइव को बनाये कंप्यूटर कि रैम


किसी भी कंप्यूटर की कार्य क्षमता में उसकी 'मेमोरी' (रैम) बहुत महत्वपूर्ण होती है। वैसे भी आजकल कंप्यूटरों में इतने 'भारी-भरकम' सॉफ्टवेयर और फाइलें इस्तेमाल होने लगी हैं कि उनके लिए ज्यादा से ज्यादा मेमोरी की जरूरत पड़ती है। पर दिक्कत यह आती है कि एक तो कंप्यूटर की रैम बहुत महंगी होती है और दूसरा इसे कंप्यूटर खोलकर फिट करना पड़ता है। 


ऐसे में रैम का 'अपग्रेडेशन' झंझट वाला काम लगता है। लेकिन अब इसका हल भी आपके पेन ड्राइव (फ्लैश ड्राइव) में मौजूद है। आजकल कुछ ऐसे खास सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिनकी मदद से पेन ड्राइव का इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर की कार्य क्षमता में आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ोतरी कर सकते हैं। 

इस रूप में पेन ड्राइव का प्रयोग न केवल सुविधाजनक, बल्कि सस्ता भी होता है। जहाँ दो जीबी स्टोरेज वाले एक पेन ड्राइव की कीमत 200-300 रुपए है, वहीं दो जीबी रैम इससे 10 गुना से भी अधिक महँगी है। इसके अलावा पेन ड्राइव का इस्तेमाल भी बहुत आसान होता है। यूएसबी पोर्ट में लगाओ, बस हो गया आपका कंप्यूटर 'सुपर कंप्यूटर'।

बस आपको करना केवल इतना है आप जितनी रैम बढ़ाना चाहते हैं उतने जीबी कि पैन ड्राइव अपने पीसी पर लगाये उसके बाद माय कंप्यूटर में पेन ड्राइव कि प्रॉपर्टीज ओपन करे वहाँ पर स्पीड उप माय सिस्टम के आप्शन पर क्लिक करे आपके सिस्टम कि रैम बढ़ जायेगी। 

Wednesday, September 17, 2014

टीपू सुल्तान की 'राम नाम' वाली अंगूठी, 1.45 लाख पाउंड में नीलाम हुई



टीपू सुल्तान की सोने की वह अंगूठी लंदन में नीलाम कर दी गई जिस पर 'रामलिखा था. क्रिस्टीज़ नीलामीघर ने सोने की इस अंगूठी को एक लाख 45 हजार पाउंड में बेचा.
मुसलमान राजा टीपू सुल्तान की ये अंगूठी खास इसलिए है कि क्योंकि इस पर राम का नाम लिखा है.
टीपू सुल्तान को भारत में ब्रिटिश शासन से लोहा लेने के लिए जाना जाता है. माना जाता है कि उनकी मौत के बाद एक ब्रिटिश जनरल ने ये अंगूठी उनके शव से निकाल ली थी.
क्रिस्टी की वेबसाइट के अनुसार41 ग्राम की ये अंगूठी अनुमानित मूल्य से दस गुना ज्यादा कीमत पर सेंट्रल लंदन में नीलाम की गई. इसके खरीददार की पहचान उजागर नहीं की गई.
आरोप है कि ये अंगूठी उनके मृत शरीर से तब निकाली गई थीजब वे 1799 में श्रीरंगापट्टनम की लड़ाई में ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना के हाथों मारे गए थे.
नीलामी सूची में अंगूठी के बारे में लिखा है, ''हैरानी की बात है कि एक महान मुस्लिम योद्धा राजा हिन्दू भगवान के नाम की अंगूठी पहनता था.''
अपने पिता हैदर अली के बाद उन्होंने 17 साल तक मैसूर पर शासन किया. उन्हें 'टाइगर ऑफ मैसूरके रूप में जाना जाता था.
भारत के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के प्रोफेसर एस शेट्टार ने इस महीने की शुरुआत में चेतावनी दी थी कि अगर ये अंगूठी किसी प्राइवेट बोली लगाने वाले को बेची गई तो ये जनता की निगाह से ओझल हो सकती है.
उन्होंने भारतीय सरकार से अपील की थी कि वह इस अंगूठी को हासिल करने के लिए सभी तरह के कानूनी और राजनयिक तरीक़े अपनाए.
उन्होंने कहा कि अगर अंगूठी की नीलामी नहीं रोकी जा सकती है तो भारतीय अमीरों को देश की इस धरोहर को खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. वैसे पता नहीं चल सका है कि अंगूठी का नया मालिक भारतीय है या नहीं.
'टीपू सुल्तान यूनाइटेड फ्रंटके एक संगठन ने भारतीय अधिकारियों से अपील की थी कि वो इस अंगूठी की बिकने से रोकें. इस अंगूठी को क्रिस्टीज़ ने दो साल पहले भी नीलाम करने की बात की थी लेकिन बाद में नीलामी रोक दी गई थी.

Friday, September 12, 2014

यदि रखना है अपने GMAIL को सुरक्षित तो फॉलो करें ये स्टेप्स

TIPS: यदि रखना है अपने GMAIL को सुरक्षित तो फॉलो करें ये स्टेप्स

एक रिपोर्ट के अनुसार पिछली रात तकरीबन 5 मिलियन (करीब 50 लाख) लोगों के जीमेल आईडी, पासवर्ड हैक कर लिए गए। गूगल ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हैकिंग की बात को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया है। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया कि यदि आईडी हैक हुआ है, तो इसका पासवर्ड तुरंत बदल दें और अगर अकाउंट का पासवर्ड यूनिक है, तो घबराने वाली कोई बात नहीं। dainikbhaskar.com आपको बता रहा है कैसे जीमेल अकाउंट को सेफ रखा जा सकता है।
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने जीमेल यूजर्स के ईमेल एड्रेसेस, यूजर्स नेम्स और पासवर्ड्स को btcsec.com पर पोस्ट किया है। यूजर्स ने क्लेम किया है कि हैक हुए अकाउंट्स में 60 फीसदी इंट्रीज सही हैं। गूगल का कहना है, 'इस तरह की घटना से बचने के लिए हम निरंतर मॉनिटिरंग करते हैं और ताकि यूजर्स का अकाउंट सुरक्षित रहे।' गूगल ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए आगे कहा कि मात्र 2 फीसदी यूजर और पासवर्ड को ही हैकिंग के द्वारा खोला गया, बाकी सारे अकाउंट्स को ऑटोमेटेड एंटी हाईजेकिंग सिस्ट्म्स से ब्लॉक कर दिया गया। 

भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए जीमेल अकाउंट को सुरक्षित करने में ही समझदारी है। आप अपने जीमेल अकाउंट को बिना इंटरनेट के जरिए अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं, इससे अकाउंट सुरक्षित रहेगा। 

TIPS: यदि रखना है अपने GMAIL को सुरक्षित तो फॉलो करें ये स्टेप्स

हैकिंग से बचने के लिए ये करें

जीमेल अकाउंट को पासवर्ड और खुद के फोन के साथ लॉग करें। इससे आपका अकाउंट दो तरह से सुरक्षित रहेगा। इस तरह जब भी आप या कोई और आपके अकाउंट को ओपन करता है तो पासवर्ड के साथ मोबाइल फोन का कोड नंबर वेरीफिकेशन के लिए डालना होगा।

सेटिंग मैन्यू या राइट बटन के द्वारा सेटिंग ऑप्शन में जाए।
TIPS: यदि रखना है अपने GMAIL को सुरक्षित तो फॉलो करें ये स्टेप्स

सेटिंग सेक्शन के ‘Accounts and Import’  ऑप्शन जाए। इस पेज पर आपको change password, change password recovery ऑप्शन दिखेगा। आप change password recovery का ऑप्शन यूज करें।

TIPS: यदि रखना है अपने GMAIL को सुरक्षित तो फॉलो करें ये स्टेप्स

आपके पास रिकवरी के लिए मोबाइल नंबर या फिर दूसरा ईमेल आईडी डालना ऑप्शन होगा। आपको ईमेल रिकवरी एड्रेस मिलेगा, लेकिन फोन रिकवरी ऑप्शन ज्यादा उचित है। यहां आप अपना फोन नंबर डाले। कोड के लिए मैसेज या वॉइस कॉल ऑप्शन यूज करें।

TIPS: यदि रखना है अपने GMAIL को सुरक्षित तो फॉलो करें ये स्टेप्स

आपको मैसेज के द्वारा 6 डिजिट फोन पर मिलेंगे। आप prompt dialog box और फोन पर मैसेज देखें। अब आप dialog box में कोड डाले। यह dialog box आपको हर समय दिखेगा जब आप जीमेल अकाउंट लॉग करेंगे।

TIPS: यदि रखना है अपने GMAIL को सुरक्षित तो फॉलो करें ये स्टेप्स

आपके पास यह ऑप्शन है कि आप अपने फोन पर recovery number बदल भी सकते हैं। जब भी आप अकाउंट को लॉग करेंगे, आपसे वेरीफिकेशन कोड के बारे में पूछा जाएगा, जो आपके फोन पर भेजा गया था। 

यदि आपके अकाउंट को कोई जाना चाहता है तो आपके फोन पर कोड आ जाएगा और आप उसे तुरंत बदल सकते हैं।


TIPS: यदि रखना है अपने GMAIL को सुरक्षित तो फॉलो करें ये स्टेप्स


यदि आपका पासवर्ड खो गया है या भूल गए तो आपके पास इससे बचने का दूसरा तरीका भी है। आप सुरक्षा के लिए दूसरा फोन नंबर यूज कर सकते हैं। आप आईफोन, एंड्रॉइड या ब्लैकबेरी पर वेरीफिकेशन कोड के लिए मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। 

Thursday, September 11, 2014

अब iPhone वालों को जरूरत नहीं ए.टी.एम. कार्ड की




































































































एप्पल ने आईफोन6 के लांच के साथ पर्स में ए.टी.एम. कार्ड रखने वालों के लिए एक खास फीचर रखा है। इसका फायदा यह है कि आपको ए.टी.एम को हर जगह साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी। आईफोन के साथ आप अपने ए.टी.एम कार्ड को आईटून्य के साथ एड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आईफोन6 और आईफोन6 प्लस के आईसाइट कैमरे का प्रयोग कर बहुत से कार्ड एड किए जा सकते हैं। नए आईफोन में एनएफसी, टच आई.डी. का प्रयोग कर सुरक्षित रूप से ए.टी.एम कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है। एप्पल ने इस सेवा को कुछ बैंको के मेल से लांच किया गया है और यह सेवा अभी कुछ ही ब्रांड्स के शोरूम में उपलब्ध होगी। एप्पल की इस आईफोन-पे सेवा के साथ आपको कोई जरूरत नहीं पढ़ेगी कि आप किसी से आपने कार्ड की जानकारी को सांझा करें और न ही कार्ड का पिन नंबर भरने की जरूरत होगी।

Saturday, September 6, 2014

आपका टीडीएस कटता है तो ये 5 बातें जानना आपके लिए है जरूरी

आपका टीडीएस कटता है तो ये 5 बातें जानना आपके लिए है जरूरी

 स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) वह निश्चित प्रतिशत होता है, जो सैलरी, कमीशन, रेंट, इंट्रेस्ट, प्राइज मनी या डिविडेंड जैसी विभिन्न प्रकार की अदायगी पर काटा जाता है। टीडीएस के विवरण फॉर्म 26एएस में अपडेट होते हैं। टैक्सेशन के विशेषज्ञ और प्रशांत मित्तल एंड एसोसिएट्स के प्रोपराइटर प्रशांत मित्तल की तरफ से टीडीएस की कुछ अहम खासियतें मनीभास्कर को बताई गई हैं, जो इस प्रकार हैं-

1- लागू होती हैं अलग-अलग दरें

अलग-अलग तरह की आमदनी के लिए अलग-अलग टीडीएस दरें लागू की जाती हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिला ब्याज 10 हजार रुपए से अधिक है, तो उस पर 10 फीसदी की दर से टीडीएस काटा जाता है। लेकिन अगर आपने किसी क्रॉसवर्ड पजल या कार्ड गेम या लॉटरी आदि में इनाम जीता है तो उस पर 30 फीसदी की दर से टीडीएस काटा जाता है।
आपका टीडीएस कटता है तो ये 5 बातें जानना आपके लिए है जरूरी

2- टीडीएस न काटने का अनुरोध

कुछ स्थितियों में टीडीएस न काटने का अनुरोध किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर, डिविडेंड, ब्याज और म्यूचुअल फंड से होने वाली आमदनी को फॉर्म 15जी और 15एच में केवल सेल्फ डिक्लेयर कर ऐसा किया जा सकता है, यदि उस व्यक्ति की इन मदों से आमदनी टैक्स लगाने के लिए जरूरी राशि से अधिक न हो।

3- यदि टीडीएस न कटे तो

कई बार टीडीएस नहीं कटता, लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है कि आपको टैक्स अदा करने की जरूरत नहीं है। टीडीएस न कटने के बावजूद आपको टैक्स अदा करना होता है, अगर आप उस दायरे में आते हैं।
आपका टीडीएस कटता है तो ये 5 बातें जानना आपके लिए है जरूरी

4- अगर अधिक टीडीएस कट गया तो

कई बार ऐसा भी होता है कि कोई व्यक्ति इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आता, लेकिन उसके फिक्स्ड डिपॉजिट पर टीडीएस कट  गया हो। ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर टैक्स रिफंड की मांग कर सकता है। 

5- टीडीएस कटने का मतलब देनदारी से मुक्ति नहीं होता

यह जानना जरूरी है कि अगर आपका टीडीएस कट गया है, तो भी आप पर टैक्स लाइबिलिटी बाकी रह सकती है। आम धारणा यह है कि यदि टीडीएस कट गया है तो आपको उसके ऊपर अदायगी करने की जरूरत नहीं है।

आपका टीडीएस कटता है तो ये 5 बातें जानना आपके लिए है जरूरी
(सभी राशि रुपए में)

उदाहरण से समझिए

इसे समझने के लिए चार लोगों का उदाहरण लेते हैं- जय, विरल, रिया और प्रियांश- इन सभी की उम्र 60 सालों से कम है। इन सभी ने फिक्स्ड डिपॉजिट किया है और ब्याज आय के तौर पर 25 हजार रुपए प्राप्त किया है। अगर किसी ने फॉर्म एच नहीं भरा, तो ऐसे में एफडी से मिली ब्याज आय पर बैंक 10 फीसदी की दर से टीडीएस काटता है, अगर यह राशि 10,000 रुपए से अधिक है।

आप देख सकते हैं कि जय, विरल, रिया और प्रियांश अलग-अलग टैक्स स्लैब में आते हैं, ऐसे में एफडी से मिली ब्याज आय पर उनकी टैक्स लाइबिलिटी अलग-अलग है। चूंकि बैंक ने 10 फीसदी की दर से टीडीएस काटा है, ऐसे में रिया और प्रियांश को अभी और टैक्स अदा करना होगा। दूसरी ओर जय ने अधिक टैक्स दे दिया है। उसे इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर टैक्स रिफंड क्लेम करना होगा।



पैन कार्ड गुम होने पर न हों परेशान, काफी आसान है इसे फिर से बनवाने का तरीका



जब से दीपक का पैन कार्ड गुम हो गया है, वह काफी परेशान है। पैन कार्ड आज किसी भी वित्तीय लेन-देन का अहम हिस्सा है। इसके अलावा यह किसी व्यक्ति के पहचान पत्र के तौर पर भी काम करता है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति का पैन कार्ड गायब हो जाए, तो उसका परेशान होना लाजमी भी है। लेकिन उसे परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि पैन कार्ड फिर से बनवाना काफी आसान है।  
 
स्टेप वन
 
इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट की वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से आप ‘रीप्रिंट ऑफ पैन कॉर्ड’ का विकल्प अपनाना चाहिए। यह उन लोगों के लिए होता है जिन्हें पहले से परमानेंट एकाउंट नंबर (पैन) एलॉट किया जा चुका है, लेकिन उन्हें फिर से पैन कार्ड की जरूरत होती है। इस विकल्प को अपनाने के बाद उस आवेदक को एक नया पैन कार्ड जारी किया जाता है, जिस पर वही नंबर होता है।
 
स्टेप टू
 
आपको इस फॉर्म के सभी कॉलम भरने होंगे, लेकिन बायें मार्जिन के बॉक्स में किसी पर भी सही का निशान नहीं लगाना है। उसके बाद आपको 105 रुपए का पेमेंट करना होगा। आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए यह भुगतान कर सकते हैं। यह सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आप जब यह फॉर्म जमा करेंगे, तो आपके सामने एकनॉलेजमेंट रिसीट आएगा।
 
स्टेप थ्री
 
आप इस रिसीट का प्रिंट निकालें। इस पर 2.5 सेमी गुणे 3.5 सेमी आकार का रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं। अपने हस्ताक्षर करें। अगर आप डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए भुगतान किया है, तो उसकी प्रति साथ में लगाएं। फिर इसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के साथ एनएसडीएल के पुणे स्थित कार्यालय में भेज देना चाहिए।
 
स्टेप फोर
 
ऑनलाइन आवेदन के 15 दिनों के भीतर एनएसडीएल के कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए। इसके 15 दिनों के भीतर आपको अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड मिल जाएगा। आप चाहें तो अपने पैन कार्ड की स्थिति जान सकते हैं। इसके लिए आप NSDLPAN टाइप करें, स्पेस छोड़ कर प्राप्ति सूचना नंबर डालें और उसे 57575 पर भेज दें। 


नया पैन कार्ड बनवाने में नहीं होगी कोई परेशानी, फॉलो करें सिर्फ ये 4 स्टेप्स

नया पैन कार्ड बनवाने में नहीं होगी कोई परेशानी, फॉलो करें सिर्फ ये 4 स्टेप्स
पैन कार्ड आज किसी भी वित्तीय लेन-देन का अहम हिस्सा है। इसके अलावा यह किसी व्यक्ति के पहचान पत्र के तौर पर भी काम करता है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति का पैन कार्ड गायब हो जाए, तो उसका परेशान होना लाजमी भी है। लेकिन उसे परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि पैन कार्ड फिर से बनवाना काफी आसान है।  
 
स्टेप वन
 
इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट की वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से आप ‘रीप्रिंट ऑफ पैन कॉर्ड’ का विकल्प अपनाना चाहिए। यह उन लोगों के लिए होता है जिन्हें पहले से परमानेंट एकाउंट नंबर (पैन) एलॉट किया जा चुका है, लेकिन उन्हें फिर से पैन कार्ड की जरूरत होती है। इस विकल्प को अपनाने के बाद उस आवेदक को एक नया पैन कार्ड जारी किया जाता है, जिस पर वही नंबर होता है।


नया पैन कार्ड बनवाने में नहीं होगी कोई परेशानी, फॉलो करें सिर्फ ये 4 स्टेप्स

स्टेप टू
 
आपको इस फॉर्म के सभी कॉलम भरने होंगे, लेकिन बायें मार्जिन के बॉक्स में किसी पर भी सही का निशान नहीं लगाना है। उसके बाद आपको 105 रुपए का पेमेंट करना होगा। आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए यह भुगतान कर सकते हैं। यह सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आप जब यह फॉर्म जमा करेंगे, तो आपके सामने एकनॉलेजमेंट रिसीट आएगा।

नया पैन कार्ड बनवाने में नहीं होगी कोई परेशानी, फॉलो करें सिर्फ ये 4 स्टेप्स

स्टेप थ्री
 
आप इस रिसीट का प्रिंट निकालें। इस पर 2.5 सेमी गुणे 3.5 सेमी आकार का रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं। अपने हस्ताक्षर करें। अगर आप डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए भुगतान किया है, तो उसकी प्रति साथ में लगाएं। फिर इसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के साथ एनएसडीएल के पुणे स्थित कार्यालय में भेज देना चाहिए।

नया पैन कार्ड बनवाने में नहीं होगी कोई परेशानी, फॉलो करें सिर्फ ये 4 स्टेप्स

स्टेप फोर
 
ऑनलाइन आवेदन के 15 दिनों के भीतर एनएसडीएल के कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए। इसके 15 दिनों के भीतर आपको अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड मिल जाएगा। आप चाहें तो अपने पैन कार्ड की स्थिति जान सकते हैं। इसके लिए आप NSDLPAN टाइप करें, स्पेस छोड़ कर प्राप्ति सूचना नंबर डालें और उसे 57575 पर भेज दें। 


Friday, September 5, 2014

PF के नाम पर बेवकूफ तो नहीं बना रही कंपनी, 5 मिनट में ऐसे जानें BALANCE

PF के नाम पर बेवकूफ तो नहीं बना रही कंपनी, 5 मिनट में ऐसे जानें BALANCE

कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कंपनियां अपने कर्मचारियों को पीएफ देने के नाम पर पैसे काटती तो हैं, लेकिन उनके पीएफ अकाउंट में कोई पैसा जमा नहीं होता। कई बार तो ऐसा भी होता है कि उन्हें जो पीएफ अकाउंट दिया जाता है, वह भी नकली होता है।
पीएफ पर 8.75% का ब्याज दिया जाता है, जिस कारण से इसमें पैसे जमा करने से आपको काफी फायदा होता है। ऐसे में पीएफ का पैसा यदि एक लंबे समय बाद निकाला जाए तो अच्छी-खासी रकम मिल जाती है।
कहीं आपकी कंपनी भी आपको पीएफ के नाम पर बेवकूफ तो नहीं बना रही है। डरिए नहीं, हम आपको बता रहा है कि किस तरह 5 मिनट से भी कम समय में आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे जानें अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस-
1- ईपीएफइंडिया की वेबसाइट पर जाएं
पीएफ बैलेंस जानने के लिए सबसे पहले आप अपनी सैलरी स्लिप से अपना ईपीफओ नंबर निकाल लीजिए और इस वेबसाइट पर क्लिक कीजिए- http://www.epfindia.gov.in


PF के नाम पर बेवकूफ तो नहीं बना रही कंपनी, 5 मिनट में ऐसे जानें BALANCE 

2- बैलेंस की जानकारी वाले लिंक पर क्लिक करें
वेबसाइट पर जाकर अपने पीएफ की स्थिति जांचने के लिए तस्वीर में दिखाए गए लिकं पर क्लिक करें



PF के नाम पर बेवकूफ तो नहीं बना रही कंपनी, 5 मिनट में ऐसे जानें BALANCE
3- पीएफ को लेकर कुछ जानकारियां
अगले पेज पर कर्मचारी भविष्य निधि शेष को लेकर कुछ जानकारियां दी गई होती हैं। इन जानकारियों के अन्त में नीचे की तरफ एक लिंक दिया होता है, उस पर क्लिक करें, जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है।


PF के नाम पर बेवकूफ तो नहीं बना रही कंपनी, 5 मिनट में ऐसे जानें BALANCE
4- अपना पीएफ ऑफिस स्टेट सिलेक्ट करें
अगली विंडो में आपको अपना पीएफ ऑफिस स्टेट सिलेक्ट करना होगा, जहां पर आपका पीएफ अकाउंट खुला है। यदि आपको नहीं पता है कि आपका पीएफ अकाउंट कहां खुला है, तो इसके बारे में अपनी कंपनी के एचआर से इस बारे में बात कर सकते हैं।



PF के नाम पर बेवकूफ तो नहीं बना रही कंपनी, 5 मिनट में ऐसे जानें BALANCE

5-
 अपनी सिटी सिलेक्ट करें
पीएफ ऑफिस स्टेट की जिस सिटी में है, उसे सिलेक्ट करें।


PF के नाम पर बेवकूफ तो नहीं बना रही कंपनी, 5 मिनट में ऐसे जानें BALANCE
6- ऑनलाइन फॉर्म भरें
 
अब आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और पीएफ नंबर डालना होता है। पीएफ नंबर के कॉलम में इस्टेबलिशमेंट कोड, एक्सटेंशन और अकाउंट नंबर डालना होता है, जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है। यदि आपको एक्सटेंशन नंबर न पता हो, तो इसे खाली भी छोड़ा जा सकता है।



PF के नाम पर बेवकूफ तो नहीं बना रही कंपनी, 5 मिनट में ऐसे जानें BALANCE

7- मैसेज से मिल जाएगी बैलेंस की जनकारी
 
सबमिट बटन पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपके पास एसएमएस आ जाएगा। इसमें आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी होगी।

PF के नाम पर बेवकूफ तो नहीं बना रही कंपनी, 5 मिनट में ऐसे जानें BALANCE
8- जानें पीएफ कोड में किसका क्या है मतलब
 
यदि आपका पीएफ कोड UP/12345/123 है, तो इसमें UP से मतलब है कि आपका अकाउंट उत्तर प्रदेश (UP) में मेंटेन किया जाता है। इसके बाद का नंबर (12345) इस्टेबलिशमेंट कोड कहा जाता है, जो अधिकतर 7 अंकों का हो सकता है। अन्त का कोड (123) अकाउंट नंबर होता है।


India: ये अरबपतियों के 20 कथन आप का जीवन बदल देंगे

India: ये अरबपतियों के 20 कथन आप का जीवन बदल देंगे: Quote 1  सफलता  की  ख़ुशी  मानना  अच्छा  है  पर  उससे  ज़रूरी  है  अपनी  असफलता  से  सीख  लेना  Bill Gates , Business Magnate, I...

India: मात्र 10 दिन में PASSPORT बनवाने का आसान तरीका।

India: मात्र 10 दिन में PASSPORT बनवाने का आसान तरीका।: आजकल हर कोई विदेश जाने के सपने देखता है। विदेश में पढ़ने की बात हो या फिर बात हो घूमने की लोगों का ध्यान ऐसी चीजों की तरफ जरूर जाता है।...

India: जानें, भगवान कृष्ण की 16,108 पत्नियों का सच

India: जानें, भगवान कृष्ण की 16,108 पत्नियों का सच: कहा जाता है कि भगवान कृष्ण की 16,108 पत्नियां थीं। वैसे तो इस संबंध में कई कथाएं प्रचलित हैं, जिनमें से एक कथा...

India: Bharat Montaz

India: Bharat Montaz

India: क्यों शुरू हुई गोवर्धन परिक्रमा? ति‍ल-ति‍ल घटता प...

India: क्यों शुरू हुई गोवर्धन परिक्रमा? ति‍ल-ति‍ल घटता प...: सोजन्य  :  danik bhaskar.com इंफोग्राफिक के माध्‍यम से जानि‍ए गोवर्धन परि‍क्रमा का रास्‍ता।     मथुरा.  गोवर्धन पर्वत का...

India: भारत का ये गांव है एशिया में सबसे साफ-सुथरा, सिर्फ...

India: भारत का ये गांव है एशिया में सबसे साफ-सुथरा, सिर्फ...: मेघालय का मावल्यान्नॉंग गांव भारत ही नहीं, पूरे एशिया में सबसे खास है। इसके कई कारण हैं, जैसे यह पूरे एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव है। इ...

India: देखें तस्वीरें, अजब-गजब जुगाड़

India: देखें तस्वीरें, अजब-गजब जुगाड़: ऐसा कहा जाता है जहां पर अन्य देश के लोगों की सोच खत्म होती है वहां से भारतीय लोगों की सोच शुरू होती है और भारतीय लोग अपनी जिन्दगी को सरल ब...

दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, जहां कोई नहीं करना चाहता लैंडिंग

दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, जहां कोई नहीं करना चाहता लैंडिंग



इंटरनेशनल डेस्क। छुट्टियों के दिन हों, घूमने-फिरने की तैयारी हो और हवाई जहाज के सफर का मजा लेना हो, तो शायद ही कोई होगा जिसे ये सफर बुरा लगे। खासकर हवाई सफर का लुत्फ उठाना तो सबसे मजेदार होता है, लेकिन अगर ये पता चल जाए कि जिस एयरपोर्ट पर विमान उतरने वाला है उसका नजारा आगे दिखाई जा रही तस्वीरों जैसा है, तो ये रिस्क लेना सबके बस बात भी नहीं है। 
MH370 विमान हादसे के बाद तो हवाई सफर को लेकर लोगों का डर और भी बढ़ गया है। दुनिया भर के इन सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स की तस्वीरें देखने के बाद कोई भी इन जगहों पर हवाई सफर नहीं करना चाहेगा। दुनिया के किस कोने में कैसे-कैसे रनवे बनाए गए हैं, ये देख और जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा। आगे हम ऐसे ही 10 एयरपोर्ट्स की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं। 
साबा आईलैंड एयरपोर्ट, कैरेबियन
हनीमून के इस खूबसूरत ठिकाने में सिर्फ एक ही कमी है, वो है यहां मौजूद एयरपोर्ट। इस एयरपोर्ट पर बना रनवे दुनिया भर में सबसे छोटा रनवे है। इसके साथ ही ये हर तरफ से समुद्र और पहाड़ों से घिरा हुआ है, इसलिए ये और भी खतरनाक है।

.............................................

दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, जहां कोई नहीं करना चाहता लैंडिंग

मेकेटेन एयर स्ट्रिप, अफ्रीका
इस रनवे को देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। डर पैदा करने के लिए इतना ही काफी है कि एक छोटे से रनवे के बाद बहुत गहरी खाई है। वहीं, इसके ठीक सामने ऊंची पहाड़ियां भी हैं। लेसोथो में मौजूद इस एयरस्ट्रिप से उड़ान भरना अपने आप एक चुनौती से कम नहीं। अगर पायलट से जरा भी चूक हो जाए तो, या तो विमान खाई में गिर सकता है या फिर सामने पहाड़ से भी टकरा सकता है। 

 ..........................

दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, जहां कोई नहीं करना चाहता लैंडिंग

बारा, स्कॉटलैंड
इस एयरपोर्ट को सबसे आश्चर्यजनक लैंडिंग स्पॉट के लिए वोट दिया गया है। इसका मतलब ये है कि यहां विमान की लैंडिंग कराना मौत के मुंह में जाने के बराबर है। 1000 पायलटों पर किए गए सर्वे में इसे दुनिया के सबसे भयानक एयरपोर्ट के लिए वोट मिले थे। इस पर तभी लैंडिंग संभव है, जब यहां तेज़ बहाव ना हो। 

..........................................


दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, जहां कोई नहीं करना चाहता लैंडिंग

कोचेवेल, फ्रांस
ये एयरपोर्ट एल्पस की पहाड़ी पर 1,722 की ऊंचाई पर बना है, जिसका रनवे लंबाई में बहुत छोटा और ऊंचाई की ओर बढ़ता है। इतना ही नहीं, रनवे एक गहरी खाई के साथ खत्म होता है। इस रनवे पर विमान की लैंडिंग के लिए पायलट को पर्याप्त ट्रेनिंग की जरूरत है। रनवे के छोटे आकार और आस-पास बर्फ के चलते विमान की लैंडिंग कराना बाकी एयरपोर्ट की तुलना में बहुत ज्यादा रिस्की है।


............................



दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, जहां कोई नहीं करना चाहता लैंडिंग

फुनचाल, मदेरिया
ये एयरपोर्ट एक आईलैंड के बिल्कुल किनारे पर मौजूद है, जहां से उड़ान भरना या लैंडिंग कराना बेहद खतरनाक है। ये देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे ये एयरपोर्ट ढेर सारे बांसों के सहारे टिकी एक घर की छत पर बना है।

....................................





दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, जहां कोई नहीं करना चाहता लैंडिंग

टेंजिंग हिलेरी, नेपाल
छोटा सा ये एयरपोर्ट पहाड़ के ऊपर बना है। इस पर बने रनवे के अंत में 9,000 फीट गहरी खाई है। इसके साथ-साथ रनवे की लंबाई भी बहुत कम है। ये मानक रनवे की लंबाई का सिर्फ दसवां हिस्सा है। 

...............................................



दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, जहां कोई नहीं करना चाहता लैंडिंग

काईटक एयरपोर्ट, हांगकांग
ये एयरपोर्ट 1998 में बंद हो गया। रनवे के उत्तर दिशा में मौजूद पहाड़ों और इमारतों के चलते इसे दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स में छठें नंबर पर रखा गया था। इन्हीं वजहों से एयरपोर्ट को बंद भी कर दिया गया।

...........................................



दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, जहां कोई नहीं करना चाहता लैंडिंग
सी आइस रनवे, अंटार्टिका
ये रनवे इसलिए खतरनाक है क्योंकि ये पूरा का पूरा बर्फ पर बना हुआ है। इसकी वजह से इस पर ज्यादा वजन या ज्यादा दबाव पड़ा तो रनवे टूट सकता है। इतना ही नहीं, ये रनवे बर्फीला होने की वजह से फिसलन से भरा है। इस पर विमान उतारने वाले पायलट को सलाह दी जाती है कि विमान इस तरह उतारे कि बर्फ 10 इंच से ज्यादा ना धंसे। इसे कोई भी समझ सकता है कि जिस वक्त पायलट तेज़ रफ्तार विमान को नियंत्रण में कर रहा हो, उस वक्त उसके लिए इन चीज़ों का ध्यान रखना आसान नहीं है। 

.....................................




दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, जहां कोई नहीं करना चाहता लैंडिंग
कॉन्गोनहास, साओ पाउलो, ब्राजील
इस एयरपोर्ट के बारे में विचित्र बात ये है कि देश का मुख्य एयरपोर्ट होने के बावजूद ये शहर के बीचो-बीच मौजूद है। इस एयरपोर्ट के आस-पास बड़ी संख्या आबादी है। यही वजह है कि इस एयरपोर्ट पर बहुत हादसे भी हुए हैं। 
........................................


दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, जहां कोई नहीं करना चाहता लैंडिंग
प्रिंसेस जूलियाना एयरपोर्ट, कैरेबियन
इस एयरपोर्ट के पास मौजूद बीच पर कोई एक बार भी आराम की सांस नहीं ले सकता है। यहां से उड़ान भरने वाले विमान बीच पर बैठे लोगों के ठीक सिर के ऊपर से निकलते हैं। 

..........................................








देखें तस्वीरें, अजब-गजब जुगाड़


ऐसा कहा जाता है जहां पर अन्य देश के लोगों की सोच खत्म होती है वहां से भारतीय लोगों की सोच शुरू होती है और भारतीय लोग अपनी जिन्दगी को सरल बनाने के लिए अजीबोगरीब जुगाड़ का आविष्कार करते रहते हैं, तस्वीरों में देखें ऐसे ही कुछ अजब-गजब जुगाड़..........