Tuesday, July 29, 2014

नया पैन कार्ड बनवाने में नहीं होगी कोई परेशानी, फॉलो करें सिर्फ ये 4 स्टेप्स

नया पैन कार्ड बनवाने में नहीं होगी कोई परेशानी, फॉलो करें सिर्फ ये 4 स्टेप्स



नया पैन कार्ड बनवाने में नहीं होगी कोई परेशानी, फॉलो करें सिर्फ ये 4 स्टेप्स

नया पैन कार्ड बनवाने में नहीं होगी कोई परेशानी, फॉलो करें सिर्फ ये 4 स्टेप्स

नया पैन कार्ड बनवाने में नहीं होगी कोई परेशानी, फॉलो करें सिर्फ ये 4 स्टेप्स



पैन कार्ड आज किसी भी वित्तीय लेन-देन का अहम हिस्सा है। इसके अलावा यह किसी व्यक्ति के पहचान पत्र के तौर पर भी काम करता है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति का पैन कार्ड गायब हो जाए, तो उसका परेशान होना लाजमी भी है। लेकिन उसे परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि पैन कार्ड फिर से बनवाना काफी आसान है।  
 
स्टेप वन
 
इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट की वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से आप ‘रीप्रिंट ऑफ पैन कॉर्ड’ का विकल्प अपनाना चाहिए। यह उन लोगों के लिए होता है जिन्हें पहले से परमानेंट एकाउंट नंबर (पैन) एलॉट किया जा चुका है, लेकिन उन्हें फिर से पैन कार्ड की जरूरत होती है। इस विकल्प को अपनाने के बाद उस आवेदक को एक नया पैन कार्ड जारी किया जाता है, जिस पर वही नंबर होता है।

स्टेप टू
 
आपको इस फॉर्म के सभी कॉलम भरने होंगे, लेकिन बायें मार्जिन के बॉक्स में किसी पर भी सही का निशान नहीं लगाना है। उसके बाद आपको 105 रुपए का पेमेंट करना होगा। आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए यह भुगतान कर सकते हैं। यह सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद आप जब यह फॉर्म जमा करेंगे, तो आपके सामने एकनॉलेजमेंट रिसीट आएगा।

स्टेप थ्री
 
आप इस रिसीट का प्रिंट निकालें। इस पर 2.5 सेमी गुणे 3.5 सेमी आकार का रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं। अपने हस्ताक्षर करें। अगर आप डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए भुगतान किया है, तो उसकी प्रति साथ में लगाएं। फिर इसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के साथ एनएसडीएल के पुणे स्थित कार्यालय में भेज देना चाहिए।

स्टेप फोर
 
ऑनलाइन आवेदन के 15 दिनों के भीतर एनएसडीएल के कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए। इसके 15 दिनों के भीतर आपको अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड मिल जाएगा। आप चाहें तो अपने पैन कार्ड की स्थिति जान सकते हैं। इसके लिए आप NSDLPAN टाइप करें, स्पेस छोड़ कर प्राप्ति सूचना नंबर डालें और उसे 57575 पर भेज दें। 

Wednesday, July 16, 2014

चोरी हुए मोबाइल का यूं पता लगाएं

Photo - चोरी हुए मोबाइल का यूं पता लगाएं

मोबाइल बड़े काम की चीज है। अब यह सिर्फ फोन करने के ही काम नहीं आता, बल्कि पर्सनल कंप्यूटर भी हो गया है। जाहिर है, अगर फोन चोरी हो जाए तो एक ही झटके में महंगे मोबाइल के साथ-साथ तमाम फोन नंबर्स और जरूरी डेटा भी आपके हाथ से निकल जाता है। ऐसे में ऐंटि-थेफ्ट सॉफ्टवेयर और ऐप्स आपके काम आते है। इन्हें अगर मोबाइल में रखा जाए, तो फोन की रिकवरी आसान हो जाती है। 

Photo - Prey

इसे स्मार्टफोन्स, टैबलट और लैपटॉप जैसी डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है। कंप्यूटर के जरिए चलने वाला Prey फोन लोकेट करके उसकी सही जगह बताने में मदद करता है। इसके साथ ही कंप्यूटर पर फोन का स्क्रीनशॉट भी देखा सकता है यानी फोन चोरी करने वाले शख्स ने मोबाइल पर क्या खोला हुआ है, यह भी देखा जा सकता है। इसके अलावा कंप्यूटर की मदद से फोन का जरूरी डेटा भी मिटाया जा सकता है। इसमें खास बात यह है कि मोबाइल के वेब कैमरे के जरिए फोन चोरी करने वाले की तस्वीर भी देखी जा सकती है, जिससे उसे खोजना आसान हो जाता है।

किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर: यह ऐंटि-थेफ्ट सॉफ्टवेयर ऐंड्रॉयड, विंडोज़, मैक और आईओएस को सपोर्ट करता है।

कहां से करें डाउनलोड: preyproject.com के साथ-साथ इसे ऐप स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

कीमत: फ्री

Photo - F-secure
F-secure

चोरी से बचाने के लिए F-secure को मोबाइल में डाउनलोड करें। इसमें फोन चोरी होने के बाद दूसरे मोबाइल से मेसेज कर लॉक करने का अच्छा फीचर है, गूगल मैप के जरिए फोन ढूंढा जा सकता है, जरूरी डेटा डिलीट किया जा सकता है। साथ ही इसके जरिए चोर को पकड़ा जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए लैपटॉप को भी चोरी होने से बचाया जा सकता है।

मोबाइल लॉक करने के लिए यह लिखकर मोबाइल पर मेसेज करें #Lock#<आपका सिक्यॉरिटी कोड>,

लोकेट करने के लिए #Locate#<आपका सिक्यॉरिटी कोड>,

डेटा डिलीट करने के लिए #wipe#<आपका सिक्यॉरिटी कोड>,

खतरे की घंटी बजाने के लिए #alarm#<आपका सिक्यॉरिटी कोड>

इस सॉफ्टवेयर के जरिए लैपटॉप को भी चोरी होने से बचाया जा सकता है। अपना सिक्यॉरिटी कोड बनाने के लिए पहले फोन की सेटिंग में जाकर ऐंटि-थेफ्ट के सेक्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद इसमें कम से कम 8 नंबर का सिक्यॉरिटी कोड डालें, जिसे कोई आसानी से न खोल सके। कंफर्म करने के लिए फिर से वहीं कोड डालें।

किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर: यह सॉफ्टवेयर नोकिया के सिंबियन, ऐंड्रॉयड, विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल फोन को सपोर्ट करता है।

कहां से करें डाउनलोड: f-secure.com की साइट से इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

कीमत: इसका ऐंटि-थेफ्ट वर्जन फ्री है।


Photo - F-secure

Wavesecure

यह वेवसिक्योर McAfee का ही ऐंटि-थेफ्ट सॉफ्टवेयर है। इससे मोबाइल को दूर से ही लॉक किया जा सकता है। जरूरी डेटा को फोन से हटाया जा सकता है। अगर डेटा डिलीट नहीं करना चाहते तो उसे वेब पर सेव कर सकते हैं। मोबाइल चोरी होने पर फोन की लोकेशन का सही पता चल जाता है। मैप के जरिए चोरी करने वाले तक आसानी से पहुंच सकते हैं। साथ ही साथ, इससे सिम कार्ड को भी ट्रैक किया जा सकता है।

किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर: यह लगभग सभी मोबाइल ओएस को सपोर्ट करता है। ऐंड्रॉयड, ब्लैकबैरी, सिंबियन, विंडोज़ मोबाइल, आईओएस और जावा पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

कहां से करें डाउनलोड: wavesecure.com या ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आपको पहले साइट पर जाकर अपना फोन नंबर रजिस्टर करना होगा।

कीमत: इसका ट्रायल वर्जन फ्री है। अगर आप पूरे साल के लिए खरीदना चाहते हैं, तो आपको 1250 रुपए देने पड़ेंगे।


Photo - Track&Protect


Track&Protect

फोन को चोरी से बचाने के लिए Track&Protect एक बेहतर विकल्प है। समय-समय पर पासकोड चेक, फोन को री-स्टार्ट करने पर पासकोड, सिम चेंज करने पर ऑटो फोन लॉक, गलत पासवर्ड पर स्क्रीन लॉक या तीन बार पासवर्ड गलत डालने पर चोर की फोटो भेजने जैसे फीचर्स इसमें है। सिम कार्ड बदले जाने पर भी फोन लोकेशन का पता चलता रहेगा। साथ ही, फोन से मेसेज, फोटो, कॉन्टैक्ट नंबर आदि भी रिमोटली डिलीट कर सकते हैं। इसमें फोन खोने पर मिलने की उम्मीद ज्यादा होती है। अगर फोन चोरी हो जाता है तो Track&Protect के जरिए मिली जानकारी पुलिस को देकर फोन आसानी से ढूंढा जा सकता है।

किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर: यह नोकिया के सिंबियन और ऐंड्रॉयड ओएस को सपोर्ट करता है।

कहां से करें डाउनलोड: trackandprotect.com के साथ-साथ ऐप स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

कीमत: इसके कुछ फीचर को फ्री रखा गया है। उससे ज्यादा फीचर लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ रुपए खर्च करने होंगे। फोन चोरी हो जाने पर 424.95 रुपए में 10 वेब मेसेज कर सकते हैं।


Photo - Smart Fuzz


Smart Fuzz

दूसरे सॉफ्टवेयर की ही तरह Smart Fuzz भी मोबाइल चोरी होने पर उसकी सारी सूचना आपके नंबर पर भेजता है। इसमें भी दूसरे सॉफ्टवेयर की तरह ही रिमोट लॉक, डेटा ट्रांसफर, जीपीएस ट्रैकिंग, जरूरी डेटा को फोन से डिलीट करने जैसे फीचर्स हैं। फोन में सिम चेंज हो जाने पर भी उस सिम का नया नंबर ई-मेल या मेसेज के जरिए आप तक आ जाता है। इससे फोन ट्रैक करने में दिक्कत नहीं होती। आपके अलावा इस सॉफ्टवेयर को फोन से कोई डिलीट भी नहीं कर सकता क्योंकि इसे डिलीट करने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है।

किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर: यह ब्लैकबैरी, ऐंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज़ के फोन को सपोर्ट करता है।

कहां से करें डाउनलोड: smartfuzz.com साइट पर जाकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

कीमत: करीब 309 रुपए में आप इसे 60 दिन के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।


Photo - Micro LMTS

Micro LMTS

यह ऐंटि-थेफ्ट सॉफ्टवेयर लगभग सभी मोबाइल्स पर कारगार है। फोन लोकेशन के साथ-साथ ऑपरेटर बेस्ड जीएसएम सेल टावर लोकेशन बताता है। यह सॉफ्टवेयर फोन में दिखाई नहीं देता इसलिए फोन चोरी होने पर चोर इसे डिलीट नहीं कर सकता। साथ ही, यह मेमरी कार्ड में नहीं बल्कि फोन में इंस्टॉल होता है, ताकि अगर चोर फोन से सिम कार्ड निकाल भी दे, तो सॉफ्टवेयर काम करता रहे।

किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर: यह ब्लैकबैरी, सिंबियन, विंडोज और ऐंड्रॉयड को सपोर्ट करता है।

कहां से करें डाउनलोड: microlmts.net से इसे डाउनलोड किया जा सकता है।

कीमत: इसका 15 दिन का ट्रायल वर्जन फ्री है। इसके बाद आपको इसे 250 रुपए देकर खरीदना पड़ेगा।


Photo - कुछ सावधानियां

कुछ सावधानियां

फोन को चोरी होने से बचाने के लिए सॉफ्टवेयर के साथ-साथ अगर आप कुछ बातों पर ध्यान देंगे, तो भी फोन को चोरी होने से बचाया जा सकता है। जैसे -



- भीड़-भाड़ वाली जगह पर फोन को हाथ में रखें। अगर फोन बैग में रखना है, तो उसे थोड़ा अंदर डालें। ताकि कोई भीड़ का फायदा उठा कर फोन न निकाल सके।

- फोन में हल्की आवाज पर गाने सुनते रहें। फोन में लीड लगाकर आप उसे अपनी पैंट या जींस की पॉकेट में रख सकते हैं। लीड निकाल कर फोन चोरी करने के चांस बहुत कम होते हैं।

- अपने फोन का IMEI नंबर हमेशा कहीं लिखकर रखें। IMEI को जानने के लिए फोन में *#06# लिखने से IMEI नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा। इससे फोन चोरी होने पर आप अपने फोन की लोकेशन चेक कर सकते हैं।

- कई फोन में मोबाइल ट्रैकिंग की सुविधा होती है। इसे ऐक्टिवेट करके रखें।

- जहां तक संभव हो फोन में सिक्यॉरिटी कोड डालकर रखें। इससे फोन चोरी करने वाला इंसान आपका डेटा आसानी से ऐक्सेस नहीं कर पाएगा।



क्या आप भी फ़ोन रखकर भूल जाने के आदी हैं?



 


अगर आप विंडोज़ स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और फ़ोन कहीं भी रखकर भूल जाने के आदी हैं तो ये उपाय आपके काम आ सकते हैं.
क्लिक करेंविंडोज़ फ़ोन की वेबसाइट (http://windowsphone.com) पर ‘फ़ाइंड माय फ़ोन’ ऑप्शन से यूज़र्स अपने विंडोज़ फ़ोन पर रिंग कर सकते हैं\
साथ ही उसे लॉक भी किया जा सकता है और उसमें मौजूद डेटा भी डिलीट किया जा सकता है.
लेकिन सबसे ज़रूरी बात ये है कि इसके लिए आपका फ़ोन ऑन होना चाहिए और उसका इंटरनेट कनेक्शन चालू होना चाहिए.
आइए जानते हैं कैसे काम करता है ‘फ़ाइंड माय फ़ोन’:
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या टैबलेट पर खोलनी होगी विंडोज़ फ़ोन की वेबसाइट और क्लिक करना होगा ‘एक्सप्लोर’ सेक्शन में मौजूद ‘फ़ाइंड माय फ़ोन’ पर.
- वेबसाइट पर लॉग इन का ऑप्शन मिलेगा, जहां आपको अपनी विंडोज़ आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. गूगल की तरह विंडोज़ ने भी ईमेल अकाउंट से विंडोज़ फ़ोन को जोड़ने की व्यवस्था शुरू की है.
फ़ोन का लोकेशन: लॉग-इन करने पर आपको अपने फ़ोन का ब्यौरा दिखने लगेगा. अगर फ़ोन का जीपीएस ऑन है तो मैप पर फ़ोन का लोकेशन भी देख सकेंगे.
फ़ोन पर रिंग: रिंग करने के लिए वेबसाइट पर ही फ़ोन नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद एक एसएमएस फ़ोन पर पहुंचेगा और फ़ोन का रिंग बजने लगेगा. इस फ़ीचर के लिए फ़ोन का इंटरनेट ऑन होने की भी ज़रूरत नहीं है.
रिमोट लॉक: अगर आपको यक़ीन है कि फ़ोन कहीं बाहर खोया है तो उसे रिमोट लॉक कर देना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. लॉक करने पर कोई और आपके फ़ोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
डेटा डिलीट: तमाम कोशिशों के बाद भी अगर फ़ोन का पता नहीं चले और अगर उसमें बैंकिंग या अन्य संवेदनशील डेटा हो तो उसे ‘रिमोट वाइप’ यानी मिटाया जा सकता है. इसके लिए ‘इरेज़’ बटन पर क्लिक कर सकते हैं.




पेपर की तरह मोड़ सकेंगे टीवी को?

मुड़ने वाली स्क्रीन
मुड़ने वाली स्क्रीन
पारदर्शी स्क्रीन



इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी एलजी ने पेपर जैसे पतले दो नए टीवी स्क्रीन लॉन्च किए हैं जिनमें से एक इतना लचीला है कि उसे तीन सेंटीमीटर की गोलाई में मोड़ा जा सकता है.
क्लिक करेंकंपनी का कहना है कि इसके ज़रिए अब टीवी को नई तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
इस नए टीवी स्क्रीन का रेज़ोल्यूशन 1,200x810 है जिसकी वजह से इसे मोड़ने के बाद भी तस्वीरें बिगड़ती नहीं.
कंपनी को विश्वास है कि 2017 तक वो इसके ज़रिए 60 इंच का मुड़ने वाला टीवी बनाने में कामयाब होंगे.
स्टफ़ टीवी के संपादक स्टीफ़न ग्रेव्स के मुताबिक, "मुड़ने वाली स्क्रीन एक बेहतरीन तकनीक है जो नए रास्ते खोलती है. ये परंपरागत स्क्रीन से ज्यादा टिकाऊ होगी. इसका मतलब है कि हम हवाई जहाज़ जैसी जगहों पर बड़ी और बेहतर स्क्रीन की उम्मीद कर सकते हैं."
कंपनी ने इस साल की शुरूआत में अपने पहले 'लचीले टीवी' की घोषणा एक इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड शो में की थी.

Tuesday, July 15, 2014

इंडोनेशिया में खोजी गई थी सोने की सबसे बड़ी खदान, देखें तस्वीरें

इंडोनेशिया में खोजी गई थी सोने की सबसे बड़ी खदान, देखें तस्वीरें


इंडोनेशिया में खोजी गई थी सोने की सबसे बड़ी खदान, देखें तस्वीरें


इंडोनेशिया में खोजी गई थी सोने की सबसे बड़ी खदान, देखें तस्वीरें


इंडोनेशिया में खोजी गई थी सोने की सबसे बड़ी खदान, देखें तस्वीरें

इंडोनेशिया में खोजी गई थी सोने की सबसे बड़ी खदान, देखें तस्वीरें


(ग्रासबर्ग खदान)
इंडोनेशिया के सुदिरमन माउंटेन रेंज में ग्रासबर्ग खदान (माइन) है। यह दुनिया में सबसे बड़ी सोने की खदान है। इंडोनेशिया में होने के बावजूद इसका संचालन अमेरिका की माइनिंग फर्म फ्रीपोर्ट-मक्मोरन करती है, जिसकी स्थापना 1970 में की गई थी।
डेनमार्क के विशेषज्ञ जीन जेकस डोजी ने एक रिपोर्ट में बताया था कि यह जगह सोने और तांबे से भरी पड़ी है। इसके बाद फ्रीपोर्ट फर्म ने इंडोनेशिया की सरकार के साथ एक अनुबंध किया, जिसमें 90.64 प्रतिशत फर्म का हिस्सा था, शेष पर सरकार का। इस खदान से सोना निकालने की मात्रा का खुलासा कभी नहीं किया गया। यह जगह विवादों में भी रही है। मूल कारण यह था कि इस खदान में जिस तरह खुदाई की गई, उससे पर्यावरण को ज्यादा खतरा बताया गया।
इसके अलावा स्थानीय लोगों ने वहां सेना की तैनाती का विरोध किया। विवादों से बचने के लिए फ्रीपोर्ट फर्म ने पापुआ क्षेत्र में लोगों के लिए मार्केट की स्थापना, घरों का निर्माण जैसे कई विकास कार्य किए। वर्तमान में इस खदान तक पर्यटकों को पहुंचने की इजाजत है ताकि वे इसका इतिहास, तकनीक और खनन से होने वाले असर के बारे में जान सकें।

Monday, July 14, 2014


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग




अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग


(फ्लाई गीजर, नेवादा)

दुनिया में कई ऐसे अविश्वसनीय पर्यटन स्थल हैं, जिनको देखने के बाद उनके अस्तित्व पर विश्वास करना खासा मुश्किल होता है। ये पर्यटन स्थल अपनी बनावट के कारण किसी अजूबे से कम नहीं होते हैं। इनमें कई टूरिज्म प्लेस अपनी आकृति और आकार को लेकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। चाहे वो टेबलटॉप माउंटेन हो या फिर एलियन की तरह दिखाई देने वाला फ्लाई गीजर।
 
आज हम दुनिया के चुनिंदा टूरिस्ट प्लेसेस की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिनमें से कुछ आपको चकित करेंगे तो कुछ उलझन में छोड़ देंगे। इनमें से कुछ प्रकृति द्वारा बनाए गए हैं तो कुछ टूरिज्म प्लेस मानव निर्मित हैं, जो वाकई में लाजवाब हैं। अब आप अमेरिका के नेवादा में स्थित फ्लाई गीजर को ही देख लीजिए। मानव निर्मित ये गीजर देखने में एलियन की तरह लगता है।


2...............


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

झांग्ये डांक्सिया लैंडफॉर्म, गांसु प्रोविंनेंस जियोलॉजिकल पार्क, चीन।

3.....................


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

मेंडेन हॉल ग्लेसियर, अलास्का।


4..............


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

रेड बीच (लाल समुद्री तट), पंजिन, चीन।


5.............


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

ट्रेन ट्रैक, टनल ऑफ लव, यूक्रेन।


6..............


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

ब्लूमिंग मार्वलस, नीदरलैंड।


7................


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

तियांजी माउंटेन, चीन।


8...................


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

अल सालार डी यूयुनी साल्ट फ्लैट, बोलिविया।


9......................


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

मस्टर्ड फील्ड्स (सरसों के खेत), निउजिए, युन्नान, चीन।



10................


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

तकिनोउए पार्क, जापान।


11.............


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

साल्ट फ्लैट, बोलिविया।


12.............


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

पिंक लेक (गुलाबी झील) हिलियर, ऑस्ट्रेलिया।


13.................

अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

सगानो बम्बू ग्रोव, क्योटो।


14................

अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

हैंग सन डूंग गुफा, वियतनाम।


15............


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

हितैची सी साइड पार्क, जापान।


16................


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग
चाय का बगान, चीन।


17.................


अविश्वसनीय टूरिज्म प्लेस: 17 तस्वीरों में देखिए क्यों हैं ये औरों से अलग

माउंट रोराइमा, वेनेजुएला।