कराची: क्या आपने ऐसा कोई इंसान देखा है जिसका सिर इंसान के जैसा और बाकी शरीर एक लोमड़ी की तरह हो? शायद आपका जवाब न हो।
डेली मेल में छपी खबर के अनुसार, पाकिस्तान में कराची के एक जू में मुमताज बेगम नाम की ऐसी औरत रहती है। उसकी खासियत की वजह से रोज लाखों लोग मिलने और देखने आते हैं। मुमताज को लोग हाफ फॉक्स और हाफ लेडी के नाम से जानते हैं।
दरअसल, मुमताज बेगम एक खास तरीके के ऐसे बेड में बैठती हैं, जिस पर बस उसका सिर ही दिखता है और बाकी शरीर बेड के अंदर रहता है। इसके अलावा उसके सिर के बगल में एक लोमड़ी की चमड़ी वाला नकली जानवर बैठा रहता है। देखने में ऐसा ही लगता है कि वह औरत गले तक इंसान और बाकी शरीर से लोमड़ी। इतना ही नहीं, वह आते-जाते लोगों से बात कर उनकी किस्मत भी बताती है।
हालांकि उन्हें देखने पर सारी सच्चाई पता चल जाती है फिर भी लोगों को उन्हें देखने का पागलपन सवार रहता है। वह उनसे मिलने आते हैं। मुमताज बेगम को भी अपना ये काम कई सालों से खूब पसंद हैं।
वीडीयो देखें
No comments:
Post a Comment