Thursday, September 11, 2014

अब iPhone वालों को जरूरत नहीं ए.टी.एम. कार्ड की




































































































एप्पल ने आईफोन6 के लांच के साथ पर्स में ए.टी.एम. कार्ड रखने वालों के लिए एक खास फीचर रखा है। इसका फायदा यह है कि आपको ए.टी.एम को हर जगह साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी। आईफोन के साथ आप अपने ए.टी.एम कार्ड को आईटून्य के साथ एड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आईफोन6 और आईफोन6 प्लस के आईसाइट कैमरे का प्रयोग कर बहुत से कार्ड एड किए जा सकते हैं। नए आईफोन में एनएफसी, टच आई.डी. का प्रयोग कर सुरक्षित रूप से ए.टी.एम कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है। एप्पल ने इस सेवा को कुछ बैंको के मेल से लांच किया गया है और यह सेवा अभी कुछ ही ब्रांड्स के शोरूम में उपलब्ध होगी। एप्पल की इस आईफोन-पे सेवा के साथ आपको कोई जरूरत नहीं पढ़ेगी कि आप किसी से आपने कार्ड की जानकारी को सांझा करें और न ही कार्ड का पिन नंबर भरने की जरूरत होगी।

No comments:

Post a Comment