दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, जहां कोई नहीं करना चाहता लैंडिंग
इंटरनेशनल डेस्क। छुट्टियों के दिन हों, घूमने-फिरने की तैयारी हो और हवाई जहाज के सफर का मजा लेना हो, तो शायद ही कोई होगा जिसे ये सफर बुरा लगे। खासकर हवाई सफर का लुत्फ उठाना तो सबसे मजेदार होता है, लेकिन अगर ये पता चल जाए कि जिस एयरपोर्ट पर विमान उतरने वाला है उसका नजारा आगे दिखाई जा रही तस्वीरों जैसा है, तो ये रिस्क लेना सबके बस बात भी नहीं है।
MH370 विमान हादसे के बाद तो हवाई सफर को लेकर लोगों का डर और भी बढ़ गया है। दुनिया भर के इन सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स की तस्वीरें देखने के बाद कोई भी इन जगहों पर हवाई सफर नहीं करना चाहेगा। दुनिया के किस कोने में कैसे-कैसे रनवे बनाए गए हैं, ये देख और जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा। आगे हम ऐसे ही 10 एयरपोर्ट्स की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।
साबा आईलैंड एयरपोर्ट, कैरेबियन
हनीमून के इस खूबसूरत ठिकाने में सिर्फ एक ही कमी है, वो है यहां मौजूद एयरपोर्ट। इस एयरपोर्ट पर बना रनवे दुनिया भर में सबसे छोटा रनवे है। इसके साथ ही ये हर तरफ से समुद्र और पहाड़ों से घिरा हुआ है, इसलिए ये और भी खतरनाक है।
.............................................
मेकेटेन एयर स्ट्रिप, अफ्रीका
इस रनवे को देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। डर पैदा करने के लिए इतना ही काफी है कि एक छोटे से रनवे के बाद बहुत गहरी खाई है। वहीं, इसके ठीक सामने ऊंची पहाड़ियां भी हैं। लेसोथो में मौजूद इस एयरस्ट्रिप से उड़ान भरना अपने आप एक चुनौती से कम नहीं। अगर पायलट से जरा भी चूक हो जाए तो, या तो विमान खाई में गिर सकता है या फिर सामने पहाड़ से भी टकरा सकता है।
..........................
बारा, स्कॉटलैंड
इस एयरपोर्ट को सबसे आश्चर्यजनक लैंडिंग स्पॉट के लिए वोट दिया गया है। इसका मतलब ये है कि यहां विमान की लैंडिंग कराना मौत के मुंह में जाने के बराबर है। 1000 पायलटों पर किए गए सर्वे में इसे दुनिया के सबसे भयानक एयरपोर्ट के लिए वोट मिले थे। इस पर तभी लैंडिंग संभव है, जब यहां तेज़ बहाव ना हो।
..........................................
कोचेवेल, फ्रांस
ये एयरपोर्ट एल्पस की पहाड़ी पर 1,722 की ऊंचाई पर बना है, जिसका रनवे लंबाई में बहुत छोटा और ऊंचाई की ओर बढ़ता है। इतना ही नहीं, रनवे एक गहरी खाई के साथ खत्म होता है। इस रनवे पर विमान की लैंडिंग के लिए पायलट को पर्याप्त ट्रेनिंग की जरूरत है। रनवे के छोटे आकार और आस-पास बर्फ के चलते विमान की लैंडिंग कराना बाकी एयरपोर्ट की तुलना में बहुत ज्यादा रिस्की है।
............................
फुनचाल, मदेरिया
ये एयरपोर्ट एक आईलैंड के बिल्कुल किनारे पर मौजूद है, जहां से उड़ान भरना या लैंडिंग कराना बेहद खतरनाक है। ये देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे ये एयरपोर्ट ढेर सारे बांसों के सहारे टिकी एक घर की छत पर बना है।
....................................
टेंजिंग हिलेरी, नेपाल
छोटा सा ये एयरपोर्ट पहाड़ के ऊपर बना है। इस पर बने रनवे के अंत में 9,000 फीट गहरी खाई है। इसके साथ-साथ रनवे की लंबाई भी बहुत कम है। ये मानक रनवे की लंबाई का सिर्फ दसवां हिस्सा है।
...............................................
काईटक एयरपोर्ट, हांगकांग
ये एयरपोर्ट 1998 में बंद हो गया। रनवे के उत्तर दिशा में मौजूद पहाड़ों और इमारतों के चलते इसे दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स में छठें नंबर पर रखा गया था। इन्हीं वजहों से एयरपोर्ट को बंद भी कर दिया गया।
...........................................
सी आइस रनवे, अंटार्टिका
ये रनवे इसलिए खतरनाक है क्योंकि ये पूरा का पूरा बर्फ पर बना हुआ है। इसकी वजह से इस पर ज्यादा वजन या ज्यादा दबाव पड़ा तो रनवे टूट सकता है। इतना ही नहीं, ये रनवे बर्फीला होने की वजह से फिसलन से भरा है। इस पर विमान उतारने वाले पायलट को सलाह दी जाती है कि विमान इस तरह उतारे कि बर्फ 10 इंच से ज्यादा ना धंसे। इसे कोई भी समझ सकता है कि जिस वक्त पायलट तेज़ रफ्तार विमान को नियंत्रण में कर रहा हो, उस वक्त उसके लिए इन चीज़ों का ध्यान रखना आसान नहीं है।
.....................................
कॉन्गोनहास, साओ पाउलो, ब्राजील
इस एयरपोर्ट के बारे में विचित्र बात ये है कि देश का मुख्य एयरपोर्ट होने के बावजूद ये शहर के बीचो-बीच मौजूद है। इस एयरपोर्ट के आस-पास बड़ी संख्या आबादी है। यही वजह है कि इस एयरपोर्ट पर बहुत हादसे भी हुए हैं।
........................................
प्रिंसेस जूलियाना एयरपोर्ट, कैरेबियन
इस एयरपोर्ट के पास मौजूद बीच पर कोई एक बार भी आराम की सांस नहीं ले सकता है। यहां से उड़ान भरने वाले विमान बीच पर बैठे लोगों के ठीक सिर के ऊपर से निकलते हैं।
..........................................
No comments:
Post a Comment