Monday, May 25, 2015

क्या आप जानते हैं Google के बारे में ये 9 रोचक फैक्ट्स?



 गूगल की दो दिन की I/O कॉन्फ्रेंस 28 मई से शुरू होने जा रही है। गूगल की तरफ से इस कॉन्फ्रेंस में एंड्रॉइड 6.0 की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा, खबरों की मानें तो गूगल एक नई फोटो शेयरिंग सर्विस पेश कर सकती है। ये गूगल प्लस नेटवर्क का हिस्सा नहीं होगी। ये सर्विस यूजर्स को फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स की तरह फोटो शेयर करने की सुविधा देगी। गूगल अपने सर्च इंजन, यूटिलिटी प्रोडक्ट्स, इंटरनेट सर्विसेज और गैजेट्स के साथ-साथ अपने ऑफिस के लिए भी फेमस है। गूगल के बारे में कई ऐसे फैक्ट्स हैं जिन्हें शायद आप ना जानते हों। Dainikbhaskar.com आपको बताने जा रहा है गूगल के बारे में 9 रोचक फैक्ट्स।

1. मिठाइयों के नाम पर क्यों रखे गए एंड्रॉइड के नाम?

एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम ने मार्केट में अपनी बादशाहत बना ली है। नंबर वन ऑपरेटिंग सिस्टम होने के साथ-साथ इस ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम को लेकर कई लोगों के मन में सवाल उठता होगा कि आखिर इसका नाम मिठाइयों के नाम पर क्यों रखा गया है। गूगल के एक कर्मचारी रैनडल सराफा (Randall Sarafa) के हिसाब से यह टीमवर्क के कारण है। इस बारे में कंपनी ने आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। आपको बताते चलें की गूगल के एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम को ABCD के अल्फाबेट के हिसाब से नाम दिए गए हैं। Cupcake, Donut, Eclair, Froyo, Gingerbread, Honeycomb, Ice Cream Sandwich, Jelly Bean, KitKat और हालिया Lollipop.




2. गूगल डूडल 
गूगल का पहला डूडल 'बर्निंग मैन फेस्टिवल' पर 1998 में बनाया गया था। इसमें गूगल का सर्च पेज बदल दिया गया था।

मई 2012 में गूगल ने अपने डूडल को नया रूप दिया। यह एक गेम के रूप में था, ऐसा पहली बार हुआ था की यूजर गूगल डूडल के साथ खेल सकता था। यह गेम Pac-Man वीडियो गेम के 30 साल पूरे होने की खुशी में बनाया गया था। 
इसी साल गूगल ने अपना पहला एनिमेटेड (कार्टून) डूडल अपडेट किया था। यह जॉन लेनन के 70 वें जन्मदिन के कारण बनाया गया था।






3. पेज और ब्रिन बेचना चाहते थे गूगल को

शुरुआती दौर में गूगल के संस्थापक सर्जी ब्रिन और लैरी पेज गूगल को बेचने के लिए एक्साइट कंपनी के CEO के पास गए थे। यह दोनों गूगल कंपनी को 1 मिलियन डॉलर में बेचना चाहते थे। एक्साइट कंपनी की तरफ से गूगल को सिर्फ 750000 डॉलर ही ऑफर किए गए। उस समय ये सौदा नहीं हो पाया और गूगल ने बाद में इतना विशाल रूप ले लिया।







4. गूगल के बावर्ची के पास थी 150 लोगों की टीम

गूगल की तरफ से नवंबर 1999 में एक शेफ रखा गया। चार्ली अइयर्स (Charlie Ayers) को शुरुआती दौर में 40 कर्मचारियों का खाना बनाना होता था। उनके काम को मीडिया में काफी सराहा गया। 2006 में चार्ली ने गूगल को छोड़ा इस समय तक गूगल के इस मास्टर शेफ के पास टीम में 4 खास शेफ और 150 लोगों की टीम बन चुकी थी। यह टीम एक दिन में 4000 लंच और डिनर परोसा करती है।







5. गूगल और कंपनियां

गूगल के बारे में एक और रोचक बात यह है कि 2010 से गूगल ने लगभग हर हफ्ते एक नई कंपनी में निवेश किया है। 2010 में गूगल एनर्जी के साथ गूगल ने अपना पहला निवेश शुरू किया। इसके बाद 'नेक्स्ट एरा एनर्जी रिसोर्स' में दूसरी बार इंवेस्ट किया। इसी साल 'ग्लोबल आईपी सॉल्यूशन' और ऐसी ही कई कंपनियों को गूगल ने अपने साथ मिला लिया। इसके बाद एंड्रॉइड, मोटोरोला, क्विकऑफिस जैसी कई कंपनियों को गूगल ने अपने साथ मिला लिया। हालांकि, अब मोटोरोला कंपनी को लेनोवो ने खरीद लिया है। 2013 तक गूगल ने 125 कंपनियां खरीद ली थीं।






6. गलती से पड़ गया गूगल का नाम
गूगल सर्च इंजन के नाम की स्पेलिंग उसके संस्थापकों द्वारा की गई गलती के कारण GOOGLE लिखी गई। इसका नाम लिखते समय गलती से GOOGLE लिख दिया गया। इस कंपनी को असल में GOOGOL नाम दिया जाना था।



7. गूगल की पहली ट्वीट
बहुत कम लोग यह जानते हैं कि गूगल ने अपनी पहली ट्वीट कम्प्यूटर की भाषा जिसमें 0 और 1 का इस्तेमाल किया जाता है -'बाइनरी (Binary)' में की थी। 
यह ट्वीट थी-

“I’m 01100110 01100101 01100101 01101100 01101001 01101110 01100111 00100000 01101100 01110101 01100011 01101011 01111001 00001010.”

अंग्रेजी में इसका मतलब है ' im feeling lucky' गूगल के सर्च बटन के बगल में आपको यही शब्द लिखे मिलेंगे। इसपर क्लिक करते ही आप अब तक के सभी गूगल डूडल के बारे में जानकारी ले सकते हैं।





8. Gmail
गूगल की ई-मेल सर्विस GMAIL 16 दिसंबर 2005 में लॉन्च की गई थी। इस सर्विस को 50 अलग-अलग भाषाओं में लॉन्च किया गया। GMAIL का आइडिया राजन सेठ ने दिया था जब वो गूगल में इंटरव्यू देने के लिए गए थे। इस आइडिया को बाद में पॉल बुचे (Paul Buchhe) ने असली आकार दिया। शुरुआती दौर में GMAIL को सिर्फ गूगल कंपनी के कर्मचारियों के लिए बनाया गया था। अप्रैल 1, 2004 को इसे आधिकारिक तौर पर दुनिया भर के यूजर्स के लिए शुरू करने की घोषणा की गई।





9. बीच में नहीं था गूगल का लोगो
अगर सर्च इंजन के डिजाइन की बात करें तो गूगल का सर्च इंजन सबसे आकर्षक लगेगा। बीच में गूगल का सर्च बार और ऊपर लिखा हुआ गूगल। शुरुआती समय में गूगल का लोगो स्क्रीन पर लेफ्ट साइड था। गूगल का सर्च पेज 31 मार्च, 2001 में बदला गया था।



http://www.bhaskar.com/news/GAD-SPE-some-interesting-facts-about-google-5003217-PHO.html?seq=1

Wedding Album ***फोटोशॉप पर घर बैठे ऐसे तैयार करें



ज्यादातर लोगों के स्मार्टफोन में कैमरा होता है। साथ ही, कई लोगों के पास अच्छे कैमरे भी मिल जाते हैं। इन कैमरे का इस्तेमाल वो घर में होने वाले छोटे इवेंट के साथ शादियों की फोटोग्राफी के दौरान भी करते हैं। हालांकि, फोटो खींचने के बाद उन्हें एल्बम के लिए कैसे तैयार किया जाए इस बात को कई लोग नहीं जानते। दरअसल, फोटोशॉप (Photoshop) सॉफ्टवेयर की मदद से लोग अपने फोटो को एल्बम के लिए तैयार कर सकते हैं। जिन यूजर्स को इस सॉफ्टवेयर पर काम करना नहीं आता, उन्हें इससे जुड़ी कुछ आसान ट्रिक्स और टिप्स बता रहा है।
वेडिंग एल्बम के लिए क्या जरूरी है :-
* फोटो को क्रॉप करना
* फोटो का बैकग्राउंड बदलना
* फोटो की कलर करेक्शन
* फोटो की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट बढ़ाना
* फोटो में टैक्स्ट डालना
* फोटो को बॉर्डर डालकर नया लुक देना
* क्लिपआर्ट का इस्तेमाल
इन 6 स्टेप को फॉलो करके आप फोटो को मनचाहा लुक दे सकते हैं। साथ ही, उसे एल्बम के लिए तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोटोशॉप की जिन टूल और कमांड का काम आएगा, वो इस प्रकार हैं।
फोटोशॉप से जुड़ी जरूरी बातें और शॉर्टकट :-
Ctrl+O : फोटो ओपन करें
Ctrl+X : कट करने के लिए
Ctrl+C : सिलेक्ट लेयर को कॉपी करने के लिए
Ctrl+V : कॉपी लेयर को पेस्ट करने के लिए
Ctrl+J : लेयर की कॉपी करने के लिए
Ctrl+Z : एक पिछले स्टेप पर जाने के लिए (Undo)
Ctrl+Alt+Z : कई पिछले स्टेप पर जाने के लिए
Ctrl+Shift+Z : पिछले स्टेप से आगे आने के लिए
Ctrl+E : लेयर के ग्रुप बनाने के लिए (ऊपर वाली लेयर से सिलेक्ट करें)
Ctrl+R : फोटो पर मेजरमेंट लाइन लगाने के लिए।
Ctrl+T : फोटो के साइज को बढ़ाने, घटाने के लिए (Shift के साथ प्रयोग करें)






STEP 1 :-
फोटो को क्रॉप करना
सबसे पहले आप जिस फोटो को एल्बम के लिए तैयार करना चाहते हैं उसे क्रॉप करना होगा। इसके लिए उसे फोटोशॉप में ओपन कीजिए और लासो टूल (Laaso Tool) की मदद से क्रॉप करें। इस टूल में पॉलीगोनल लासो टूल (Polygonal Laaso Tool) और मैग्नेटिक लासो टूल (Magnetic Laaso Tool) के दो अन्य विकल्प होते हैं। इन टूल की मदद से आप फोटो के उस हिस्से को रेंडम या ऑटो सिलेक्ट कर लें, जहां से क्रॉप करना है। यहां पर पेन टूल (Pen Tool) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इस टूल को Alt Key की सहायता से चलाया जा जात है। यानी पहले लेयर बनाने के लिए एक प्वाइंट सिलेक्ट करें फिर दूसरा प्वाइंट सिलेक्ट करने के लिए Alt Key को दबाएं। फोटो क्रॉप करने के सभी प्वाइंट सिलेक्ट करने के बाद 'Ctrl+Ent' की (Key) एक साथ दबाएं। इस तरह वो लेयर सिलेक्ट हो जाएगी, बाद में उसे 'Ctrl+X' (कट ऑप्शन) या डिलीट की से हटा दीजिए। इस फोटो को आप 'PSD या PDD' फॉर्मेट में सेव कर लें।
नोट : इस फॉर्मेट में फोटो को सेव करने के बाद आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उसे फिर से क्रॉप नहीं करना होगा।
आसान स्टेप में समझें :-
Ctrl+O : फोटो ओपन करें
Laaso Tool : फोटो से क्रॉप करने वाला हिस्सा सिलेक्ट करें
Ctrl+Ent : लेयर को सिलेक्ट करें
Ctrl+X या Del : सिलेक्ट लेयर को फोटो से हटाएं
Ctrl+S : फोटो को PSD या PDD फॉर्मेट में सेव करें

वेडिंग एल्बम में इस्तेमाल किए जाने वाले उन फोटो का बैकग्राउंड अक्सर बदल दिया जाता है, जिनमें दूल्हा-दुल्हन के एक्सट्रा शूट किया जाता है। ऐसे फोटो अक्सर वेडिंग एल्बम के शुरुआत में नजर आते हैं। इस तरह के फोटो को बनाने के लिए आपको कुछ अच्छे बैकग्राउंड सिलेक्ट करते होंगे। बैकग्राउंड ऐसा होना चाहिए जिसमें फोटो उभरता हुआ नजर आए। इसके लिए क्या करना होगा।



STEP 2 :-
फोटो का बैकग्राउंड बदलना
जिस बैकग्राउंड पर आपको फोटो लगाना है उसकी PSD फाइल ओपन करें। इसके बाद उसे एक नया पेज ओपन करें। इसके लिए आपको 'Ctrl+N' का इस्तेमाल करना होगा। नई फाइल के लिए रेजोल्यूशन हाई रखने के लिए उसकी लंबाई-चौड़ाई ज्यादा रखें। इसे आप पिक्सल, इंच, मिलीमीटर कैसे भी चुन सकते हैं। बाद में 'Move Tool' की मदद से पहले नई फाइल में बैकग्राउंड को मूव करें फिर उसके ऊपर PSD फॉर्मेट की फोटो को रखें। बाद में फोटो को 'Shft+Ctrl+S' कमांड से JPEG फॉर्मेट में सेव कर लें।
आसान स्टेप में समझें :-
Ctrl+O : PSD फाइल और बैकग्राउंड ओपन करें
Ctrl+N : नई फाइल बनाएं
Move Tool : इस टूल की मदद से बैकग्राउंड और फोटो को नई फाइल पर लाएं
Shft+Ctrl+S : फोटो को JPEG फॉर्मेट में सेव करें।

कई फोटो ऐसे होते हैं जिनमें कलर करेक्शन करने की जरूरत होती है। कलर करेक्शन के जरिए आप फोटो की कलर थीम भी बदल सकते हैं। कलर टोन बदलने के बाद फोटो में नयापन आ जाता है। इस तरह के फोटो अक्सर वेडिंग एल्बम में दिखाई दे जाते हैं।


STEP 3 :-
फोटो का कलर करेक्शन
जिन फोटो की कलर टोन अच्छी नहीं है, उन्हें भी फोटोशॉप की मदद से बदला जा सकता है। इसके लिए आपको फोटोशॉप के ह्यू/सेचुरेशन (Hue/Saturation) ऑप्शन का इस्तेमाल करना है। इस ऑप्शन को Layer-> New Adjustment Layer-> Hue/Saturation-> color balance से ओपन किया जा सकता है। हालांकि, इसका शॉर्टकट 'Ctrl+U' है। इस ऑप्शन से आप फोटो की मास्टर टोन के साथ रेड, यलो, ग्रीन, स्यान, ब्लू, मैग्नेट टोन को भी बदल सकते हैं। साथ ही, ह्यू, सेचुरेशन और टाइटनेस पर काम कर सकते हैं।
आसान स्टेप में समझें :-
Ctrl+O : फोटो ओपन करें
Ctrl+U : ह्यू/सेचुरेशन विंडो ओपन
या
Image -> Adjustment -> Hue/Saturation (माउस की मदद से फोटो की कलर टोन बदलें।)

किसी फोटो की ब्राइटनेस और डलनेस को भी ठीक करना जरूरी होता है, क्योंकि डल फोटो आपकी एल्बम का लुक बिगाड़ सकते हैं। साथ ही, इस तरह के फोटो देखने में अट्रेक्टिव भी नहीं होते। ऐसे में इन फोटो को भी फोटोशॉप पर ठीक दिया जा सकता है।


STEP 4 :-
फोटो की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट बढ़ाना
फोटो में अक्सर ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट की कमी हो जाती है। इसके लिए जिस फोटो में काम करना है उसे ओपन कर लें। इसके बाद, टॉप मेनु से इमेज (Image) ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके अंदर एडजेस्टमेंट ऑप्शन के अंदर ब्राइटनेस/कॉन्ट्रास्ट का ऑप्शन होता है। उसे सिलेक्ट कर लें। फिर मन मुताबिक ब्राइटनेस/कॉन्ट्रास्ट को कम ज्यादा कर लें। इसके साथ, दो अन्य ऑप्शन ऐसे हैं जिसकी मदद से आप फोटो की ब्राइटनेस/कॉन्ट्रास्ट को एडजेस्ट कर सकते हैं। जब आप Ctrl+L दबाएंगे, तो लेबल (Levels) विंडो ओपन हो जाएगी। यहां से आप ग्राफ के जरिए फोटो की चमक को बढ़ा और घटा सकते हैं। साथ ही, Ctrl+M दबाने से कर्व्स (Curves) की विंडो खुल जाती है। यहां यूजर्स कर्व्स को देखकर फोटो की ब्राइटनेस/कॉन्ट्रास्ट को कम ज्यादा कर सकते हैं।
आसान स्टेप में समझें :-
Ctrl+O : फोटो ओपन करें
Image -> Adjustment -> Brightness/Contrast
या
Ctrl+L : लेबल विंडो से एडजेस्ट करें
या
Ctrl+M : कर्व्स विंडो से एडजेस्ट करें

किसी भी वेडिंग एल्बम में शादी की तारीख के साथ कुछ अल्फाबेट का भी इस्तेमाल किया जाता है। इनमें शादी के रस्मों से जुड़े टैक्स्ट शामिल होते हैं। ऐसे में इन टैक्टस को खूबसूरत बनाना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि टैक्स्ट जितने बेहतर होंगे एल्बम भी उतनी खास हो जाएगी।



STEP 5 :-
फोटो में टैक्स्ट डालना
किसी फोटो पर आप कोई टैक्स लिखना चाहते हैं, तो सबसे पहले फोटो को ओपन करने के बाद उस पर टेक्स्ट लिखने के लिए टैक्स ऑप्शन पर जाएं। इसका शॉर्टकट T है। इसमें आप होरिजेंटल और वर्टिकल दोनों तरह से टेक्स्ट लिख सकते हैं। जब आप टेक्स्ट टूल पर काम करते हैं तो ऊपर की तरफ एक विंडो ओपन हो जाती है, जिसमें फॉन्ट, साइज, कलर, पैटर्न के ऑप्शन भी दिखाई देते हैं। इनकी मदद से आप मनचाहे फॉन्ट और साइज इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, उसकी स्टाइल या पैटर्न भी बदल सकते हैं। यहां पर कैरेक्टर और पैराग्राफ को टोगल करने का भी ऑप्शन होता है। टेक्स्ट लिखने के बाद आप विंडो (Window) मेनु पर जाकर लेयर (Layer) विंडो ओपन कर लें। यहां पर आपको टेक्स्ट की लेयर दिखाई देगी। उस लेयर को सिलेक्ट करने के बाद इसी विंडो में नीचे की तरफ लेयर स्टाइल एड करने के ऑप्शन में जाएं। यहां से ब्लेंडिंग ऑप्शन (Blending Options) को सिलेक्ट करें। फिर ड्रॉप शेडो, इनर शेडो, आउटर शेडो, इनर ग्लो जैसे कई टेक्स्ट ऑप्शन को सिलेक्ट करे टेक्स्ट की स्टाइल बदल लें।
आसान स्टेप में समझें :-
Ctrl+O : फोटो ओपन करें
T -> टेक्स्ट लिखने के लिए
Window -> Layer -> सिलेक्ट टेक्स्ट
Blending Options : टेक्स्ट का पैटर्न बदलें

किसी फोटो को फाइनल लुक किसी बॉर्डर या कुछ डिजाइन से दिया जा सकता है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि फोटो की थीम जो है उसे वैसे ही लुक या डिजाइन दिया जाए। यानी अगर वो विदाई का फोटो है तो फिर विदाई से जुड़ी थीम का इस्तेमाल किया जाए।



STEP 6 :-
बॉर्डर डालकर नया लुक देना
किसी फोटो में बॉर्डर डालना है तो इसके लिए पहले फोटो को बॉर्डर के हिसाब से छोटा कर लें। इसके लिए आपको 'Ctrl+T' कमांड का इस्तेमाल करना होगा। बाद में Shift Key को दबाकर फोटो का साइज छोड़ा छोटा कर लें। इसके बाद Layer मेनु में Layer Style को सिलेक्ट करें। इस तरह एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। इसमें ड्रॉप शेडो, इनर शेडो, आउटर शेडो, इनर ग्लो जैसे कई ऑप्शन होते हैं। जिसकी मदद से इसे नया लुक दिया जा सकता है। बॉर्डर देने का दूसरा ऑप्शन ये है कि आप 'Custom Shape Tool' सिलेक्ट करें। इसकी शॉर्टकट कमांड (U) है। इसे सिलेक्ट करने के बाद ऊपर दी गई विंडो में शेप (Shape) का ऑप्शन आ जाता है। जहां से आप उन फ्रेम का चुन सकते हैं जिनमें सिर्फ आउट लाइन दी गई हो। यानी उनके अंदर किसी तरह का शेप नहीं हो। बाद में सिलेक्ट की हुई फ्रेम को माउस की मदद से ड्रॉ कर लें। इसे बाद में 'Ctrl+T' कमांड कमांड से बड़ा या छोटा भी किया जा सकता है। इस बॉर्डर में फोटो को फिक्स कर दें। फोटो में बॉर्डर देने का एक अन्य तरीका ये है कि आप इंटरनेट के जरिए PNG फॉर्मेट के बॉर्डर सेव करें और उन्हें फोटो पर डायरेक्टर एप्लाई करें।
आसान स्टेप में समझें :-
Ctrl+T : इस कमांड से फोटो के साइज को छोटा, बड़ा करें
Layer : Layer Style मेनु में जाकर लेयर सिलेक्ट करें
या
Custom Shape Tool : इस टूल से ऊपर की विंडो से बॉर्डर सिलेक्ट करें
Ctrl+T : इस कमांड से फ्रेम को छोटा बड़ा करें (फ्रेम को फोट में फिक्स करें)
नोट : पेंट बकेट टूल (U) से आप फोटो फ्रेम का कलर भी बदल सकते हैं।

किसी फोटो में क्लिपआर्ट को डालकर उसे ज्यादा अट्रेक्टिव बनाया जा सकता है। जैसे अगर बरात के फोटो पर आप बरात आने वाले क्लिप आर्ट का इस्तेमाल करें तो फोटो में नया पन आ जाएगा। इस क्लिप आर्ट आपको इंटरनेट पर आसानी से मिल जाते हैं।



क्लिपआर्ट का इस्तेमाल किसी भी फोटो में फीलिंग्स जोड़ सकता है। क्लिपआर्ट का प्रयोग फोटो की सिचुएशन के हिसाब से किया जाता है। ऐसे में ये आपको फोटो को नया लुक दे सकता है।
STEP 7 :-
क्लिप आर्ट का इस्तेमाल
क्लिपआर्ट का इस्तेमाल करना भी एक आर्ट जैसा है। मान लीजिए किसी बारात वाले फोटो पर हम ये क्लिपआर्ट इस्तेमाल कर रहे हैं। तो उसके लिए सबसे पहले फोटोशॉप में एक अच्छा सा बैकग्राउंड, बारात का फोटो और क्लिपआर्ट को ओपन कर लें। बैकग्राउंड के लिए आप कोई कलर का इस्तेमाल करें। इसके बाद सबसे पहले कलर वाली फाइल में क्लिपआर्ट को रखें। बाद में उसे Layer मेनु में जाकर कलर इफेक्ट दें। ऐसा करने से क्लिपआर्ट बैकग्राउंड में मर्ज हो जाएगा। इफेक्ट अपनी सुविधा के अनुसार दे सकते हैं। बाद में बारात वाले फोटो को इस पर मूव करें और उसे 'Ctrl+T' कमांड से उसके बड़ा, छोटा, तिरछा करें। इसे भी आप अपने हिसाब से लुके दे सकते हैं। इस तरह आपका एक फॉर्मेट का फोटो तैयार हो जाएगा।
आसान स्टेप में समझें :-
Ctrl+O : फोटो, बैकग्राउंड और क्लिप आर्ट ओपन करें
बैकग्राउंड के साथ क्लिपआर्ट को मर्ज करें
फोटो को ड्रैक करें और मन चाही पोजिशन दें
Ctrl+T : इस कमांड से फोटो को तिरछा और बड़ा, छोटा कर सकते हैं।


http://www.bhaskar.com/news/GAD-GG-how-to-create-a-marriage-album-on-photoshop-5001003-PHO.html?seq=1