हिंदुस्तान का हीरो, जिसने गिड़गिड़ाने पर मजबूर कर दिया था पाकिस्तान को
सूरत। आज का दिन भारत और भारतीय सेना के इतिहास में बेहद खास है। क्योंकि आज ही के दिन यानी की 3 अप्रैल 1914 को महान योद्धा सैम मानेकशा का जन्म हुआ था। मूल गुजरात के सैम मानेकशा ने ही सन् 1971 में पाकिस्तान को धूल चटाकर बांग्लादेश को आजाद मुल्क बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
सन् 1971 के युद्ध में जनरल मानेकशा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी से वादा किया था कि वे एक हफ्ते के अंदर ही पूर्वी पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देंगे। 3 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तान ने भारत पर हमला बोल दिया, लेकिन मानेकशा की बहादुरी के सामने पाक सेना टिक नहीं सकी।
सिर्फ 13 दिन चले इस युद्ध में एक बार फिर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी और 16 दिसंबर को बांग्लादेश को पाक से आजाद करा दिया गया। इतना ही नहीे, इस जंग में 91000 पाक युद्धबंदी कैद कर भारत भी लाए गए थे। लेकिन पाक सरकार के निवेदन पर सभी युद्धबंदी रिहा कर दिए गए थे। युद्ध के बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, जनरल मानेकशा से बहुत खुश हुईं और उन्हें फील्ड मार्शल बना दिया था।
No comments:
Post a Comment