कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कंपनियां अपने कर्मचारियों को पीएफ देने के नाम पर पैसे काटती तो हैं, लेकिन उनके पीएफ अकाउंट में कोई पैसा जमा नहीं होता। कई बार तो ऐसा भी होता है कि उन्हें जो पीएफ अकाउंट दिया जाता है, वह भी नकली होता है।
पीएफ पर 8.75% का ब्याज दिया जाता है, जिस कारण से इसमें पैसे जमा करने से आपको काफी फायदा होता है। ऐसे में पीएफ का पैसा यदि एक लंबे समय बाद निकाला जाए तो अच्छी-खासी रकम मिल जाती है।
कहीं आपकी कंपनी भी आपको पीएफ के नाम पर बेवकूफ तो नहीं बना रही है। डरिए नहीं, हम आपको बता रहा है कि किस तरह 5 मिनट से भी कम समय में आप अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
आइए जानते हैं कैसे जानें अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस-
1- ईपीएफइंडिया की वेबसाइट पर जाएं
पीएफ बैलेंस जानने के लिए सबसे पहले आप अपनी सैलरी स्लिप से अपना ईपीफओ नंबर निकाल लीजिए और इस वेबसाइट पर क्लिक कीजिए- http://www.epfindia.gov.in
2- बैलेंस की जानकारी वाले लिंक पर क्लिक करें
वेबसाइट पर जाकर अपने पीएफ की स्थिति जांचने के लिए तस्वीर में दिखाए गए लिकं पर क्लिक करें

3- पीएफ को लेकर कुछ जानकारियां
अगले पेज पर कर्मचारी भविष्य निधि शेष को लेकर कुछ जानकारियां दी गई होती हैं। इन जानकारियों के अन्त में नीचे की तरफ एक लिंक दिया होता है, उस पर क्लिक करें, जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है।

4- अपना पीएफ ऑफिस स्टेट सिलेक्ट करें
अगली विंडो में आपको अपना पीएफ ऑफिस स्टेट सिलेक्ट करना होगा, जहां पर आपका पीएफ अकाउंट खुला है। यदि आपको नहीं पता है कि आपका पीएफ अकाउंट कहां खुला है, तो इसके बारे में अपनी कंपनी के एचआर से इस बारे में बात कर सकते हैं।

5- अपनी सिटी सिलेक्ट करें
पीएफ ऑफिस स्टेट की जिस सिटी में है, उसे सिलेक्ट करें।
6- ऑनलाइन फॉर्म भरें
अब आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको अपना नाम,
मोबाइल नंबर और पीएफ नंबर डालना होता है। पीएफ नंबर के कॉलम में इस्टेबलिशमेंट कोड, एक्सटेंशन और अकाउंट नंबर डालना होता है, जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है। यदि आपको एक्सटेंशन नंबर न पता हो, तो इसे खाली भी छोड़ा जा सकता है।
7- मैसेज से मिल जाएगी बैलेंस की जनकारी
सबमिट बटन पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपके पास एसएमएस आ जाएगा। इसमें आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी होगी।
8- जानें पीएफ कोड में किसका क्या है मतलब
यदि आपका पीएफ कोड UP/12345/123 है, तो इसमें UP से मतलब है कि आपका अकाउंट उत्तर प्रदेश (UP) में मेंटेन किया जाता है। इसके बाद का नंबर (12345) इस्टेबलिशमेंट कोड कहा जाता है, जो अधिकतर 7 अंकों का हो सकता है। अन्त का कोड (123) अकाउंट नंबर होता है।