Saturday, October 18, 2014

आपने देखा है कभी उल्टे मुंह वाला शख्स

Independent: He cannot use a wheelchair because of his unusual shape, making it hard for him to be independent outside the home - but he begged his mother to be allowed to go to school and learn with the other children
Rare disease: Doctors have recently diagnosed him with a rare condition called congenital arthrogryposis, which they say left him with multiple joint contractions in his legs and arms meaning they cannot extend properly     Rare disease: Doctors have recently diagnosed him with a rare condition called congenital arthrogryposis, which they say left him with multiple joint contractions in his legs and arms meaning they cannot extend properly
Motivational: His independence saw him succeeding at school and qualifying as an accountant from the State University of Feira de Santana where he regularly returns to give motivational talks (pictured)
Popular: Claudio has never let his disabilities prevent him from enjoying a full and busy life (pictured with a friend in December last year)
Survivor: Doctors told his mother, Maria Jose Vieira Martins (far left), to stop feeding him as a newborn as they believed he had no chance of survival (pictured with her and members of his family)
Resourceful: Claudio Vieira de Oliveira has a rare degenerative disease of the joints that has left him without the use of his limbs ... and an upside-down head


आपने कुदरत के काफी करिश्मे तो देखे होंगे पर उनमें से ही एक है ये शख्स जो ब्राजील में रहने वाला है। यें शख्स जिसके शरीर के कुछ अंग टेढ़े मेढ़े है।जब इस लड़के का जन्म हुआ था तभी से डाक्टरों ने इसे मृत जैसा घोषित कर दिया था क्योंकि एेसे बच्चे का जिंदा रहना असंभव था ।

इसका मुंह उल्टा होने के कारण इसे हर काम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।लेकिन इस बच्चे ने हिम्मत न हार कर अपने जीवन को इतना सरल बना लिया कि आज यें 37 साल की उम्र में पहुंच कर भी क्लाडियो विएरा डी ओलिवेरा हर काम बिल्कुल ठीक तरह करते है और बाकी लोगों को जीने का तरीका बताते है।सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यें है कि यें अपना सारी वस्तुएं उठाने के लिए अपने मुंह का इस्तेमाल करते है।आपको बता दें कि  क्लॉडिया ने 8 साल की उम्र में चलना सीखा।

अपनी अजीब बॉडी शेप की वजह से वह व्हीलचेयर का भी इस्तेमाल नहीं कर सकता था। आज वह पेशे से एक अकाउंटेंट और मोटिवेशनल स्पीकर ओलिवेरा पेन, कंप्यूटर माऊस और मोबाइल फोन पकड़ने के लिए अपने मुंह का इस्तेमाल करता है।क्लोडिया कहते हैं कि वह बचपन में हमेशा खुद को किसी न किसी काम में व्यस्त रखता था। एक एक करके उन्होंने रोजमर्रा के सभी काम सीख लिए। वह खुद को स्वस्थ आदमी मानते हैं। एक खास बात जो वह हमेशा अपने भाषण में बताते हैं कि वह अपने उलटे मुंह होने के बावजूद चीजों को उलटा नहीं देखता।

No comments:

Post a Comment