आपने कुदरत के काफी करिश्मे तो देखे होंगे पर उनमें से ही एक है ये शख्स जो ब्राजील में रहने वाला है। यें शख्स जिसके शरीर के कुछ अंग टेढ़े मेढ़े है।जब इस लड़के का जन्म हुआ था तभी से डाक्टरों ने इसे मृत जैसा घोषित कर दिया था क्योंकि एेसे बच्चे का जिंदा रहना असंभव था ।
इसका मुंह उल्टा होने के कारण इसे हर काम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।लेकिन इस बच्चे ने हिम्मत न हार कर अपने जीवन को इतना सरल बना लिया कि आज यें 37 साल की उम्र में पहुंच कर भी क्लाडियो विएरा डी ओलिवेरा हर काम बिल्कुल ठीक तरह करते है और बाकी लोगों को जीने का तरीका बताते है।सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यें है कि यें अपना सारी वस्तुएं उठाने के लिए अपने मुंह का इस्तेमाल करते है।आपको बता दें कि क्लॉडिया ने 8 साल की उम्र में चलना सीखा।
अपनी अजीब बॉडी शेप की वजह से वह व्हीलचेयर का भी इस्तेमाल नहीं कर सकता था। आज वह पेशे से एक अकाउंटेंट और मोटिवेशनल स्पीकर ओलिवेरा पेन, कंप्यूटर माऊस और मोबाइल फोन पकड़ने के लिए अपने मुंह का इस्तेमाल करता है।क्लोडिया कहते हैं कि वह बचपन में हमेशा खुद को किसी न किसी काम में व्यस्त रखता था। एक एक करके उन्होंने रोजमर्रा के सभी काम सीख लिए। वह खुद को स्वस्थ आदमी मानते हैं। एक खास बात जो वह हमेशा अपने भाषण में बताते हैं कि वह अपने उलटे मुंह होने के बावजूद चीजों को उलटा नहीं देखता।
No comments:
Post a Comment