Showing posts with label savegirl. Show all posts
Showing posts with label savegirl. Show all posts

Monday, February 20, 2017

बेटी के जन्‍म पर बिना शर्त आपको 11 हजार रुपए मिलेगा।




स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ऑक्सी हेल्थकेयर ने देश भर में कहीं भी जन्म लेने वाली बच्चियों के खाते में जन्म के समय ही 11 हजार रपये जमा कराने की घोषणा की है.
बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से उन्‍हें शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में प्रोत्‍साहन दिया जाता है। कुछ गैरसरकारी संस्‍थाएं भी बेटियों को बढ़ाने और उन्‍हें पढ़ाने के लिए काम करती हैं। आज हम आपको एक ऐसी हेल्‍थकेयर कंपनी के बारे में बता रहे हैं, जो बेटी के जन्‍म पर बिना शर्त आपको 11 हजार रुपए देती है।
ऑक्‍सी हेल्‍थकेयर नाम की इस कंपनी ने पिछले साल सितंबर में ही गर्ल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत यह कंपनी भारत में पैदा होने वाली हर बेटी को 11 हजार रुपए देती है। भारत में सस्‍ती हेल्‍थकेयर सर्विस मुहैया कराने में जुटी है।




 कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि रियो ओलंपिक में महिलाओं के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित होकर कंपनी ने ‘ऑक्सी गर्ल डेवलपमेंट प्रोग्राम’ शुरू किया है. ऑक्सी हेल्थकेयर की संह संस्थापक शीतल कपूर ने कहा, ‘‘ऑक्सी ने देश की नयी पीढ़ी के सर्वांगीण स्वास्थ्य का दृष्टिकोण बनाया है. वह महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ ही उन्हें पुरुषों के बराबर ही उचित सम्मान दिलाने के लिए प्रयासरत है. रियो ओलंपिक में रजत एवं कांस्य पदक जीतने के बाद कंपनी देश में जन्म लेने वाली प्रत्येक लड़की को सोना जीतने में मदद करना चाहती है.’’ कंपनी ने ‘ऑक्सी गर्ल डेवलपमेंट प्रोग्राम’ के तहत हर साल के लिए 1,000 करोड़ रुपये का बजट तय किया है

क्या है योजना?

ऑक्सी के डायरेक्टर पंकज गुप्ता के मुताबिक उनकी कंपनी देश में पैदा होने वाली बेटियों के नाम पर सेविंग्स अकाउंट्स खुलवाएगी। उन अकाउंट्स में बच्चियों के नाम पर 11000 रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट करवाया जाएगा, जिसे बच्चियां 18 साल की हो जाने पर निकाल सकेंगीं। ऑक्सी की ये योजना बिल्कुल मुफ्त है, जिसका लाभ देश की बच्चियों को मिलेगा। 



पंकड कपूर के मुताबिक इस योजना में बच्ची के पिता को एक पैसे भी नहीं देने होंगे और पूरा फंड ऑक्सी देगी। उन्होंने कहा कि ऑक्सी की इस गर्ल डिवेलपमेंट प्रोग्राम का लाभ सभी गर्भवती महिलाओं को मिलेगा। इस योजना के लिए बस हर गर्भवती महिला को अपना नाम रजिस्टर्ड करवाना होगा। उन्होंने बताया कि अट्ठारह साल पूरा करने के बाद लड़की अपने खाते से यह रकम निकाल सकेगी. लड़की के धन आहरण करने के बाद वह अपनी मर्जी से इसका उपयोग शिक्षा, व्यवसाय अथवा विवाह में कर सकेगी.
मां बनने वाली महिला को ऑक्सी गर्ल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत अपना पंजीकरण कराना होगा. एक अनुमान के मुताबिक देश में प्रतिदिन करीब 50,000 बच्चे जन्म लेते हैं. गुप्ता ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम इस कार्यक्रम के तहत रोजाना करीब 5,000 महिलाओं का पंजीकरण करेंगे. लड़की पैदा होने पर हम बैंक में उनका बचत खाता खुलवाकर उसके नाम पर 11,000 रुपये जमा करेंगे. जिसे वह 18 साल पूरा होने पर निकाल सकेगी.’’



उन्होंने बताया कि इसके अलावा कंपनी पंजीकरण कराने के बाद महिलाओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच करेगी. उन्होंने कहा कि हम देश में पैदा होने वाली सभी लड़कियों और प्रसव के बाद महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस तरह के प्रयास से देश में लड़कियों की मृत्युदर में भी कमी आएगी.
 

उल्लेखनीय है कि ऑक्सी पिछले तीन साल से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में काम कर रही है. कंपनी ने देश के 110 शहरों में एक ही दिन में लगाये गये कुल 520 मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविरों में 10 लाख लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की है. कंपनी अभी तक ढेड़ करोड़ लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच कर चुकी है.









 

बेटी के जन्‍म पर बिना शर्त आपको 11 हजार रुपए...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news/MON-INDU-COMP-oxxy-gives-11k-without-terms-and-condition-to-every-new-born-girl-in-india-busin-55301.html?ref=cppst
बेटी के जन्‍म पर बिना शर्त आपको 11 हजार रुपए...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news/MON-INDU-COMP-oxxy-gives-11k-without-terms-and-condition-to-every-new-born-girl-in-india-busin-55301.html?ref=cppst